अभिमनोज: यदि सर्वे की मानें तो पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के लिए कोई संभावना नहीं है?

अभिमनोज: यदि सर्वे की मानें तो पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के लिए कोई संभावना नहीं है?

प्रेषित समय :21:45:16 PM / Sun, Dec 12th, 2021

नजरिया. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और सब की दिलचस्पी इसमें है कि वहां किसकी सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा?

बड़ा सवाल यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को इस चुनाव में क्या हासिल होगा?

पंजाब में सीएम की पसंद कौन? इस सवाल के जवाब में एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर जो सर्वे किया है उसकी माने तो.... कैप्टन अमरिंदर- 2%, सुखबीर बादल- 17%, अरविंद केजरीवाल- 24%, चरणजीत चन्नी- 33%, नवजोत सिंह सिद्धू- 5%, भगवंत मान-13% और अन्य- 6% लोगों की पसंद हैं, मतलब- कैप्टन अमरिंदर के लिए पंजाब में कोई खास संभावना नहीं है?

जबकि, वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के लिए बेहतर संभावनाएं हैं!

इस सर्वे से यह साफ है कि पंजाब में फैसला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा, हालांकि, प्रतिशत वोट, मुख्यमंत्री की पसंद और विभिन्न पार्टियों को मिलने वाली सीटें देखें तो आंकड़ों का तालमेल नहीं मिलता है, लेकिन, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सियासी हवा किस ओर बह रही है?

सर्वे के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी को वोटों के मामले में बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है,  

पंजाब में किसे कितने वोट मिलेंगे के लिए सर्वे कहता है- कांग्रेस- 34%, आप- 38%, अकाली दल+ 20%, बीजेपी- 3% और अन्य- 5% वोट मिल सकते हैं, जबकि, सीटों के नजरों से देखें तो कांग्रेस- 39-45, आप- 50-56, अकाली दल+ 17-23, बीजेपी- 0-3 और अन्य - 0-1, सीटें मिल सकती हैं!

क्योंकि, किसान आंदोलन ने पंजाब पर बहुत बड़ा असर डाला है, इसलिए हो सकता है कि पंजाब के नतीजे कुछ और ही निकले? 

देखना दिलचस्प होगा कि सर्वे असली नतीजों के कितने करीब रहता है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित कीं कमेटियां, माकन, अंबिका और सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी

पंजाब में बस की हड़ताल आज रात से : दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए नहीं चलेंगी बसें

पंजाब में खुद को नहीं संभाल पा रही कांग्रेस, अब इस नेता ने सोनिया को लिखा पत्र, कहा- सिद्धू को कमान देना सबसे बड़ी गलती

पंजाब के गुरदासपुर में टिफिन बम सहित 4 हैंड ग्रेनेड बरामद, इलाके में दहशत

पंजाब के होशियारपुर में कोरोना से हड़कंप, 13 छात्र पॉजिटिव मिलने के बाद 10 दिन के लिए स्कूल बंद

Leave a Reply