नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से एशिया में चीन की शक्ति कमजोर हुई है. अपने देश से बाहर एशिया के माहौल को अपने पक्ष में कर सकने की चीन की क्षमता कमजोर हुई है. ऑस्ट्रेलिया के लोवी इंस्टीट्यूट ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारत इस वक्त एशिया में चौथा ताकतवर राष्ट्र है. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया में सबसे ज्यादा प्रभावशाली देश अमेरिका है, उसके बाद चीन, जापान और भारत का नंबर है.
रिपोर्ट का कहना है कि बीते एक साल के दौरान चीन, जापान और भारत जैसी एशियाई ताकतों की तुलना में अमेरिका का प्रभाव बढ़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने राजनयिक संबंधों को बेहतर तरीके से डील किया है. वहीं महामारी से हुई तेज रिकवरी और फास्ट वैक्सीनेशन का काफी ज्यादा असर हुआ है. रिपोर्ट का कहना है कि साल 2018 के बाद पहली बार अमेरिका ने एशिया में अपनी ताकत में इजाफा किया है.
रिपोर्ट का कहना है कि कोरोना के दौरान एशियाई शक्तियों का वर्चस्व कमजोर पड़ा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान चीन को हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडेक्स के कई पैमानों पर चीन का प्रदर्शन इस साल बेहद खराब रहा है. दरअसल लोवी इंस्टिट्यूट इस रिपोर्ट के जरिए हर साल एक इंडेक्स तैयार करता है. इसमें कई पैमाने रखे जाते हैं. इसी क्रम में आर्थिक क्षमता और सांस्कृतिक प्रभाव जैसे क्षेत्रों में चीन की शक्ति घटी है.
भारत के बारे में रिपोर्ट कहती है कि इस देश पर कोरोना का काफी बुरा असर हुआ है. कोरोना के पहले की विकास रफ्तार को धक्का लगा है. भारत को राजनयिक प्रभाव और आर्थिक संबंध जैसे पैमानों में झटका लगा है. हालांकि इसके बावजूद भारत पूरे इंडेक्स में चौथी रैंक हासिल करने में कामयाब रहा है. इसका कारण भारत की आर्थिक क्षमता, सैन्य क्षमता, सांस्कृतिक प्रभाव जैसे पैमानों को माना गया है. बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही चीन और अमेरिका के बीच संबंध तल्ख होते चले गए हैं. निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो कोरोना को लेकर चीन पर खूब हमलावर रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहाड़ों में बर्फ़बारी का दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, अभी और गिरेगा पारा
विजय रैली के बाद आज से दिल्ली के बॉर्डर होंगे खाली, जाने से पहले सीमाओं की सफाई करेंगे किसान
एयरशेड स्तर के नियंत्रण से 2030 तक दिल्ली की सर्दियों में प्रदूषण 35% तक किया जासकता है कम: TERI
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप, लैपटॉप में विस्फोट होने की खबर
Leave a Reply