उप कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका

उप कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका

प्रेषित समय :19:44:45 PM / Mon, Dec 13th, 2021

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बाहर होने की पुष्टि कर दी है. बीसीसीआई के मुताबिक रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए. उनके बाएं पांव की हैमस्ट्रिंग मसल्स में खिंचाव आया है.

रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें रोहित शर्मा को टेस्ट उपकप्तान बनाया गया था लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद कौन उपकप्तान होगा ये भी अहम सवाल है.

रोहित शर्मा ऐसे हुए घायल

हैमस्ट्रिंग इंजरी से पहले रोहित शर्मा के हाथ में भी चोट लगी थी. रोहित शर्मा पिछले एक हफ्ते से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे. प्रैक्टिस पिच साउथ अफ्रीकी हालात की तरह ही बनाई गई थी जहां पर थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु उछाल भरी गेंदों से रोहित को प्रैक्टिस कर रहे थे. रघु की एक गेंद रोहित शर्मा के हाथ में लगी. ये चोट इतनी गंभीर नहीं थी और उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी. लेकिन इस दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग मसल्स भी खिंच गई. रोहित शर्मा के बाहर होने का मतलब ये है कि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग पर उतारेगी.

बता दें रोहित शर्मा का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. रोहित शर्मा इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा 906 टेस्ट रन बना चुके हैं. इंग्लैंड में भी बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने खुद को साबित किया था. वैसे आपको बता दें रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में अच्छा रिकॉर्ड नहीं हैं. रोहित साउथ अफ्रीका में अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका बल्लेबाजी औसत महज 15.37 है. रोहित कभी साउथ अफ्रीका में टेस्ट अर्धशतक नहीं लगा पाए. इस बार रोहित के पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन चोट की वजह से वो टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

द. अफ्रीका में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे कोहली, शीघ्र हो सकता है ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा के नाम हुए 5 बड़े T20I रिकॉर्ड्स

टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को आराम, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी मांगा आराम, BCCI का बढ़ा सिरदर्द

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

Leave a Reply