नई दिल्ली. ग्लोबल बाजारों में कमजोरी का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा गया और सेंसेक्स तथा निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स ओपनिंग मिनट में ही 425.21 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के बाद 57,858.21 पर कारोबार कर रहा है और ये 57,900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ चुका है. बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही निफ्टी में 106 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 0.61 फीसदी की गिरावट के बाद 17262 पर कारोबार कर रहा है.
कल ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से पहली मौत की खबर ने यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट लाने का काम किया और इसके डर से ग्लोबल बाजार भी अछूते नहीं रहे. घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका असर देखा गया.
निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो 30 शेयरों में गिरावट है और 20 शेयरो में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. बाजार खुलने के 15 मिनट के अंदर सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो पावर ग्रिड 1.69 फीसदी, सिप्ला 1.53 फीसदी और डॉ रेड्डीज 1.07 फीसदी की तेजी पर हैं. हिंडाल्को 0.71 फीसदी और सन फार्मा 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
टाटा मोटर्स 1.42 फीसदी, एचडीएफसी 1.31 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आयशर मोटर्स 0.99 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 0.92 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं.
SGX Nifty में आज सुबह 9 बजे के आसपास 160 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और ये 17308.50 पर ट्रेड कर रहा है. आज एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 186 अंक टूटा है और हांगकांग का हैंगसेंग करीब 300 अंक टूटकर ट्रेड कर रहा है. शंघाई और कोस्पी भी नीचे हैं और ताइवान इंडेक्स 174 पॉइंट टूटकर कारोबार कर रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछलकर 59,000 के पार
अगले हफ्ते शेयर बाजार में आने वाले हैं ये 5 आईपीओ
तीन दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 58,850 के पार, निफ्टी भी मजबूत
Leave a Reply