पेरिस. भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है. लीना इससे पहले यूनिलीवर में बतौर चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर थी. शनैल अपने ट्वीड सूट, क्विल्टेड हैंडबैग और No. 5 परफ्यूम के लिए पहचाना जाता है. लीना नायर अगले साल जनवरी में कंपनी में आधिकारिक तौर पर शामिल हो जाएंगी.
52 साल की लीना नायर 8 साल पहले 2013 में भारत से लंदन शिफ्ट हो गई थीं. तब उन्होंने वहां एंग्लो-डच कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट की ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट का पद संभाला था. बाद में उन्हें 2016 में प्रमोट किया गया और वह यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की CHRO बन गईं.
लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से लीना ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली. यहां लीना अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं.
लीना ने जिस हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 30 साल पहले बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी करियर की शुरुआत की, वहां 2016 में वे CHRO के पोस्ट तक पहुंच गईं. हिन्दुस्तान लीवर ने बाद में अपना नाम बदनकर यूनिलीवर कर लिया था. उन्हें पिछले महीने ही फॉर्चून इंडिया ने मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में शामिल किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन को बनाया व्हाइट हाउस का टॉप अधिकारी
325 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट लेकर बनाया इतिहास
Twitter पर गायब हो रहे हैं फॉलोअर्स, नाराज यूजर्स ने नए भारतीय CEO को सुनाईं खरी-खोटी
एमपी के स्टेशन देश में सबसे सुंदर, भारतीय रेलवे की सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Leave a Reply