तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है ओमीक्रॉन, मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- WHO

तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है ओमीक्रॉन, मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- WHO

प्रेषित समय :09:48:17 AM / Wed, Dec 15th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह अधिक तेजी से फैल रहा है. अभी तक 77 देशों में इसके मामले दर्ज किए गए हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि वह इस बात से चिंतित हैं कि वेरिएंट पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं.

टेड्रोस ने कहा, ‘निश्चित रूप से हमने अब तक यह जान लिया है कि हम अपने जोखिम पर इस वायरस को कम आंकते रहे. भले ही ओमीक्रॉन कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है, लेकिन तेजी से बढ़ते मामले एक बार फिर हेल्थ सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं.’ ओमीक्रॉन वेरिएंट का सबसे पहले नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में पता चला था. तभी से इस देश में मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है. राष्ट्रपति सिरिल रामापोसा भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और वह इस समय आइसोलेशन में हैं.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि ओमीक्रॉन के फैलने की दर इतनी अधिक है, जितनी पिछले किसी वेरिएंट में देखने को नहीं मिली. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए. बूस्टर डोज पर बोलते हुए, टेड्रोस ने कहा कि ओमीक्रॉन के बाद कुछ देशों ने अपनी पूरी वयस्क आबादी को बूस्टर डोज देना शुरू कर दिया है. जबकि हमारे पास इस बात का भी सबूत नहीं हैं कि बूस्टर डोज इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी ही रहेगी. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ बूस्टर डोज के खिलाफ नहीं है बल्कि वैक्सीन वितरण में असामनता के खिलाफ है. उसका मकसद हर जगह लोगों की जिंदगी बचाना है ना कि केवल कुछ ही देशो में.

मौत के मामले बढ़ सकते हैं

एक बयान में संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी की तरफ से कहा गया, ‘चूंकी दुनियाभर में ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें लगता है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और यहां तक कि मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी होगी.’ एजेंसी ने कहा कि नए वेरिएंट का महामारी पर एक बड़ा प्रभाव हो सकता है, लेकिन यह अभी भी निश्चित रूप से कहना जल्दबाजी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार से मिली मदद, टेस्टिंग के लिए भेजी गई 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन

वर्क फ्रॉम होम, वैक्सीन पास और फेस मास्क, ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से बचने के लिए लागू हुआ Plan B

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंताएं, पांच राज्यों में वायरस ने मारी एंट्री- एक दिन में सामने आए 17 नए केस

दिल्ली में ओमीक्रॉन की दस्तक, तंजानिया से आए यात्री में हुई कोरोना के खतरनाक वैरिएंट की पुष्टि

अब तक 38 देशों में पहुंचा कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट, मौत का कोई मामला नहीं- डब्ल्यूएचओ

देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की दस्तक, कर्नाटक से मिले 2 केस, संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण नहींः स्वास्थ्य मंत्रालय

Leave a Reply