अहमदाबाद. गुजरात के पंचमहाल जनपद में स्थित एक केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट के बाद आग लग गई. केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है. हादसे की सूचना के बाद दमकल विभाग गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गई है. आग को काबू करने की कोशिशें की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा पंचमहाल जिले में फ्लोरा केमिकल्स फैक्ट्री में हुआ है.
फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशंका है कि फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ होगा.
हालांकि केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी खबर लिखे जानें तक नहीं मिल पाई. घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के बाद आग लगने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई और 15 से 16 अन्य लोग झुलस गए.
वहीं, पंचमहल की पुलिस अधिक्षक लीना पाटिल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घोघंबा तालुका में रंजीतनगर गांव के पास गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का रासायनिक विनिर्माण संयंत्र स्थित है. जिसमें सुबह करीब 10 बजे जोरदार विस्फोट हुआ है. घटना के बाद तलाश और बचाव का काम जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात के इस बिजनेसमैन ने बनवाया 4 किलो वजनी वेडिंग कार्ड, कीमत और खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश
कर्नाटक के बाद गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का केस, दक्षिण अफ्रीका से लौटा व्यक्ति संक्रमित
परीक्षा में गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए सवाल पर सीबीएसई ने माफी मांगी
Leave a Reply