बिहार से कांस्टेबल की परीक्षा देने आया मुन्नाभाई जबलपुर में गिरफ्तार, दो मार्कशीट लेकर दो पालियों में परीक्षा देने बैठ रहा था

बिहार से कांस्टेबल की परीक्षा देने आया मुन्नाभाई जबलपुर में गिरफ्तार, दो मार्कशीट लेकर दो पालियों में परीक्षा देने बैठ रहा था

प्रेषित समय :16:13:36 PM / Thu, Dec 16th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्लोबल कालेज में आयोजित केंद्रीय सशस्त्र बल में कांस्टेबल की परीक्षा देने बिहार से आया मुन्नाभाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार दो मार्कशाीट लेकर दो पालियों में अलग अलग नाम से परीक्षा देने बैठा था, तभी उसे पकड़ लिया गया. माढ़ोताल पुलिस ने मुन्नाभाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020-2021 की कांस्टेबल जीडी में भर्ती के लिए जबलपुर के करमेता रोड माढ़ोताल स्थित ग्लोबल कालेज में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम पोस्ट चौरी दाउद नगर औरंगाबाद बिहार दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हुआ, परीक्षा देने के बाद विवेक राज फिर तीसरी पाली में भी परीक्षा देने के लिए परीक्षा हाल में पहुंच गया, जिसपर संदेह होने पर कर्मचारी व अधिकारियों को संदेह हुआ, जिसपर उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो दूसरी पाली में वह विवेक राज बनकर शामिल हुआ था तो तीसरी पाली में आशुतोष कुमार के नाम से शामिल हो गया. युवक के दस्तावेजों की जांच की गई तो उसके पास बिहार बोर्ड की दो मार्कशाीट मिली, जिसमें जन्मतिथि 1-1- 2000 थी व एक मार्कशीट में 8-1-1995 थी. पूछताछ में आरोपी विवेक राज ने बताया कि ओवरएज के चलते उसने दो नाम से अलग-अलग स्कूलों से पढ़ाई कर रखी है. पुलिस अब आरोपी विवेक राज के संबंध में उसके गृहनगर से भी जानकारी एकत्र कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बारात घर बन गया जुएं का अड्डा, पुलिस की दबिश में खुलासा, 2.27 लाख रुपए बरामद

जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर

जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर

जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए

जबलपुर में सुअर मारने बिछाए गए करंट में फंसा शिकारी, मौत

Leave a Reply