भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 3-1 से हराया, हरमनप्रीत ने किए दो गोल

भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 3-1 से हराया, हरमनप्रीत ने किए दो गोल

प्रेषित समय :17:37:29 PM / Fri, Dec 17th, 2021

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान से टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला हॉकी में ले लिया है. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया. भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. एक गोल आकाशदीप सिंह ने किया. इससे पहले 24 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. पहली बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली थी.

ढाका में भारत की शानदार जीत

आज ढाका में खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में जीत के साथ भारत के सात अंक हो गए हैं. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना भी अब पक्का हो गया है. वहीं, पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. क्योंकि इस टूर्नामेंट में केवल 5 ही टीम खेल रही है. पाक टीम के अभी 1 अंक हैं.

हरमनप्रीत का कमाल

मैच के पहले और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दो शानदार गोल दागे. पूरे मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. हरमनप्रीत के आलावा भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने एक गोल दागा. वहीं, पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल जुनैद मंजूर के खाते में आया.

पहले क्वार्टर से ही भारतीय खिलाडिय़ों ने दबाव बनाए रखा

मैच में पहले क्वार्टर से ही भारतीय खिलाडिय़ों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा था. टीम इंडिया पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे थी. इस क्वार्टर में भारत दो और गोल कर सकता था, लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर अली अमजद ने दो शानदार बचाव किए. दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम गोल करने के लिए लगातार अटैक कर रही थी, लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस ने 3 शानदार बचाव किए.

दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 9-0 से हराया

इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. पहले मैच में कोरिया के खिलाफ स्कोर 2-2 से ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 9-0 से हरा दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराया, जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के QF में बेल्जियम से होगी भिड़ंत

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: संजय और हुंडल की हैट्रिक से भारत ने कनाडा को 13-1 से दी मात

हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने वाली अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- सरकार को दें ज्ञापन

हॉकी टीम को ओडिशा सरकार का बड़ा तोहफा, अगले 10 सालों तक जारी रहेगी स्पॉन्सरशिप

भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड रैंकिंग में पहली बार हासिल किया तीसरा पायदान

Leave a Reply