नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में आज हल्की तेजी के साथ होने के संकेत थे लेकिन बीएसई का सेंसेक्स 36.73 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 57,864.41 पर खुला है. एनएसई के निफ्टी की बात करें तो ओपनिंग के 5 मिनट के भीतर ही ये 48.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 17,200.15 पर ट्रेड कर रहा है.
प्री-ओपन में बाजार में मामूली तेजी देखी गई और निफ्टी में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. SGX Nifty आज सुबह 25 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 17302 पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि बाजार खुलने के बाद निफ्टी करीब 50 अंक नीचे आ गया है.
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. जापान के निक्केई में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ताइवान और कोस्पी में आज हल्की कमजोरी है. शंघाई कम्पोजिट हल्की बढ़त दिखा रहा है और स्ट्रेट टाइम्स में भी सुस्ती देखी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 58117 पर बंद, आईटीसी और बजाज फाइनेंस 2-2% टूटे
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 425 अंक टूटा, Nifty 114 पॉइंट फिसलकर 17250 के नीचे
शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 503 अंक गिरकर तो निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर हुआ बंद
शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछलकर 59,000 के पार
लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल
Leave a Reply