शेयर मार्केट: 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 58117 पर बंद, आईटीसी और बजाज फाइनेंस 2-2% टूटे

शेयर मार्केट: 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 58117 पर बंद, आईटीसी और बजाज फाइनेंस 2-2% टूटे

प्रेषित समय :16:42:57 PM / Tue, Dec 14th, 2021

मुंबई. शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 58,117 पर पहुंच बंद हुआ. बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयर्स नीचे रहे. बजाज फाइनेंस आज भी 2% टूटा है. आईटीसी और कोटक बैंक के शेयर में 2-2% की गिरावट रही.

224 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स

सेंसेक्स 224 पॉइंट्स नीचे 58,059 पर खुला था. इसने दिन में 58.322 का ऊपरी स्तर बनाया और 57,803 का निचला स्तर बनाया. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त में रहे जबकि बाकी 14 गिरावट में रहे. बढऩे वाले प्रमुख शेयर में पावरग्रिड, नेस्ले, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक रहे. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व आदि हैं.

सेंसेक्स का मिड कैप इंडेक्स आधा पर्सेंट, स्माल कैप इंडेक्स 0.18 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई 500 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत टूटा है. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 पॉइंट्स गिरावट के साथ 17,324 पर बंद हुआ

निफ्टी के करीबन सभी इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त में रहा जबकि निफ्टी मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में गिरावट रहे. निफ्टी आज 17,283 पर खुला था और दिन में इसने 17,376 का ऊपरी स्तर तथा 17,225 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 27 बढ़त में और 23 गिरावट में बंद हुए. बढऩे वाले प्रमुख शेयर्स में सिप्ला, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, सनफार्मा और डिवीज लैब हैं. गिरने वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व हैं.

कल गिरावट के साथ बाजार बंद

इससे पहले कल बाजार 317 अंक ऊपर खुला था और दोपहर तक इसमें अच्छी खासी तेजी रही. यह 59 हजार के पार पहुंच गया, लेकिन अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 503 अंक गिरकर 58,283 पर बंद हुआ. रिलायंस, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछलकर 59,000 के पार

अगले हफ्ते शेयर बाजार में आने वाले हैं ये 5 आईपीओ

तीन दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल

शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 58,850 के पार, निफ्टी भी मजबूत

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 430 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,000 के पार

Leave a Reply