नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाने का काम बड़े स्तर पर लगातार जारी है. देश के दूरदराज इलाकों में भी अभियान के तहत वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. देश के कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां ड्रोन के जरिये वैक्सीन को गांवों तक पहुंचाया जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले के जाट गांव में भी राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्रोन के जरिये वैक्सीन पहुंचाई गई है. इस अभियान की शुरुआत एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रदीप व्यास की ओर से की गई. आमतौर पर जाट गांव पहुंचने में घंटे भर का समय लगता था, लेकिन ड्रोन के जरिये महज 9.5 मिनट में इसे पहुंचा दिया गया.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी डायेक्टर (कोंकण) डॉ. गौरी राठौड़ की ओर से कहा गया है, ‘पालघर की भौगोलिक स्थिति या सड़कें वैक्सीन पहुंचाने के लिए काफी कठिन हैं. ड्रोन की मदद से इन्हें 10 मिनट के अंदर पहुंचा दिया गया है. पहले इन्हें पहुंचाने में घंटा भर लगता था.’ वहीं डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया, ‘मौजूदा समय में इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है. हम अभी इसकी लागत पर गौर कर रहे हैं ताकि यह जांच सकें कि आगे किन इलाकों में इन्हें बढ़ाया जा सकता है. ये ड्रोन 15 से 20 किमी तक जा सकते हैं और इनके जरिये 5 किलो या उससे अधिक वजन का सामान भेजा जा सकता है.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस के रवींद्र भोयर को हराया
Leave a Reply