अभिमनोजः यूपी में बीजेपी की जीत की राह मुश्किल क्यों होती जा रही है?

अभिमनोजः यूपी में बीजेपी की जीत की राह मुश्किल क्यों होती जा रही है?

प्रेषित समय :21:17:25 PM / Sat, Dec 18th, 2021

नजरिया. यूपी में बीजेपी के लिए 2017 दोहराना संभव नहीं है, यह तो लगातार साफ होता जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी बहुमत भी खो सकती है?

यह इस बात पर निर्भर है कि बीजेपी के कितने वोट, कहां से कम होते हैं और यह किसके पक्ष में जाते हैं?

सपा बहुत उम्मीद लेकर बैठी है और वह कोशिश भी कर रही है कि छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर मजबूती बढ़ाई जाए, लिहाजा लंबे समय से चल रहा चाचा-भतीजे का सियासी झगड़ा भी अखिलेश यादव ने खत्म कर दिया है!

खबर है कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कभी प्रतिद्वंदी रहे अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी, नतीजे में इस दौरान दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात तय हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव दोनों साथ मिलकर लड़ेंगे.

इस समझौते से बीजेपी को उन सीटों पर दिक्कत आएगी जिन सीटों पर लोकसभा चुनाव में विपक्ष के बिखराव का फायदा मिला था.

हालांकि, चाचा-भतीजे के इस गठबंधन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि साल 2022 में एक बार फिर 300 से अधिक सीटें जीतकर बीजेपी की सुशासन वाली सरकार बनने जा रही है. चाचा भतीजे मिलें, चाहे बुआ भतीजे मिलें, चाहे कांग्रेस और सपा मिलें या फिर सारे मिल जाए तब भी खिलना तो कमल ही है.

यह सियासी बयान तक तो ठीक है, लेकिन जो सर्वे आ रहे हैं, वे तो यही बता रहे हैं कि बीजेपी की सत्ता की राह लगातार मुश्किल होती जा रही है.

खबरों की माने तो उधर, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आदि के साथ पहले ही गठबंधन कर चुके हैं.

सियासी सयानों का मानना है कि इस वक्त यूपी का सियासी समीकरण बेहद उलझा हुआ है और चुनावी नतीजे कुछ भी हो सकते हैं!

https://palpalindia.com/2021/12/16/UP-election-Akhilesh-alliance-Shivpal-Yadav-Twitter-Samajwadi-Party-votes-news-in-hindi.html

https://twitter.com/shivpalsinghyad/status/1471462501627793411?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Enews%7Ctwgr%5Etweet

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में बड़ा हादसा: इंदिरा नहर में गिरी कार, दो बच्चों समेत चार की मौत

यूपी में बीजेपी को हराने के चाचा-भतीजे हुए एक, अखिलेश और शिवपाल में हुआ गठबंधन

यूपी के चंदौली में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 3 सगे भाई समेत 4 लोगों की मौत

यूपी: अस्पताल में दवा के ओवर डोज से गई थी बच्चे की जान, 5 नर्सों पर मुकदमा दर्ज

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

यूपी के मिर्जापुर में कमरे में ही बैठी रही दुल्हन, दूल्हा मंडप से गहने लेकर हो गया फरार

Leave a Reply