कावासाकी ने लॉन्च की दमदार ऑफ-रोडिंग बाइक, कीमत 9 लाख रुपये

कावासाकी ने लॉन्च की दमदार ऑफ-रोडिंग बाइक, कीमत 9 लाख रुपये

प्रेषित समय :11:33:58 AM / Sun, Dec 19th, 2021

कावासाकी इंडिया ने अपनी नई बाइक KLX450R को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस ऑफ-रोड मोटरसाइकिल की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह अपने पुराने मॉडल से 50 हजार रुपये महंगी है. नए मॉडल की डिलिवरी 2022 के पहले महीने से शुरू होगी. भारत में  कावासाकी KLX450R को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर लाया जाएगा.

अपडेटेड कावासाकी KLX450R मोटरसाइकिल को नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ-साथ decals के एक नए सेट के साथ दिया गया है. कंपनी का दावा है कि उसने बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए पावरट्रेन में मामूली अपडेट भी किए हैं. इसके साथ ही मोटरसाइकिल के सस्पेंशन में भी बदलाव किया गया है. हालांकि बाइक के इंजन को पहले जैसा ही रखा गया है.

इसमें पहले की तरह 449 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन अब बेहतर लो-एंड टॉर्क देता है. इंजन को एक हल्के वजन वाले फ्रेम के अंदर रखा गया है. इसमें आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और पीछे मोनोशॉक मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए, यह दोनों सिरों पर पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

इसमें एक्सटेंशन के साथ एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक, एक फ्लैट-प्रकार की सीट, और हाई माउंटेड एग्जॉस्ट मिलता है. बाइक में त्रिकोणीय हेडलाइट और स्पोक वाले पहिये दिए गए हैं. इसमें 8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका वजन 126kg है. बाइक में रेनथल एल्युमीनियम हैंडलबार और एक छोटा डिजिटल कंसोल भी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Volkswagen Tiguan Facelift भारत में लॉन्च, जानें कीमत समेत इस शानदार कार की अन्य खूबियां

6 राइडिंग मोड के साथ ग्लोबली लॉन्च हुई डुकाटी डेजर्टएक्स

8000 रुपये में लॉन्च हुई Noise की नई स्मार्टवॉच

भारत में लॉन्च होंगे दो किफायती फोन Infinix Note 11, Note 11S, जानें खूबियां

Leave a Reply