ओवल. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (37 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (58 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 236 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी में 237 रन की भारी भरकम बढ़त मिली, लेकिन उसने फॉलोआन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया और स्टंप्स तक 17 ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए. डेविड वॉर्नर 38 गेंदों में 13 रन बनाकर रन आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 282 रन की कुल बढ़त हो गई है. स्टंप्स के समय मार्कस हैरिस 59 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन और नाईट वॉचमैन माइकल नेसर छह गेंदों में दो रन बनाकर बनाकर क्रीज पर थे.
इससे पहले, इंग्लैंड ने कल के दो विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया. डेविड मलान ने एक और कप्तान जो रूट ने पांच रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. दोनों स्कोर को 150 तक ले गए. रूट 116 गेंदों में सात चौकों के सहारे 62 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने. इस साझेदारी के टूटते ही इंग्लैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट 86 रन जोड़कर गंवा दिए. मलान को स्टार्क की गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने लपका. मलान ने 157 गेंदों में 10 चौकों के सहारे 80 रन बनाए. बेन स्टॉल्स ने 98 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन तथा क्रिस वोक्स ने 40 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 24 रन बनाए.
लियोन ने इंग्लैंड के निचले मध्य क्रम को निपटाया जबकि स्टार्क ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 37 रन पर चार विकेट, लियोन ने 58 रन पर तीन विकेट, ग्रीन ने 24 रन पर दो विकेट और माइकल नेसर ने 33 रन पर एक विकेट लिया.स्टार्क के पिंक बॉल टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. स्टार्क ने केवल नौ डे-नाइट मैचों में ही 50 विकेट का आंकड़ा छूआ. वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी
एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के रॉब ने ऑस्ट्रेलिया की नटाली को लाइव मैच के बीच किया प्रपोज
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, वार्नर नहीं बना पाए शतक
14 हजार रन बनाने क्रिस गेल के अंतिम इंटरनेशनल मैच की जगह और तारीख तय
राफेल नडाल ने 97 साल के शख्स का सपना किया पूरा, साथ खेला टेनिस मैच
Leave a Reply