मुंबई में रिफाइनरी से संदिग्ध केमिकल पाउडर गिरता देख मची दहशत, दमकल विभाग-पुलिस और बीएमसी ने संभाला मोर्चा

मुंबई में रिफाइनरी से संदिग्ध केमिकल पाउडर गिरता देख मची दहशत, दमकल विभाग-पुलिस और बीएमसी ने संभाला मोर्चा

प्रेषित समय :15:32:08 PM / Sun, Dec 19th, 2021

मुंबई. मुंबई के माहुल गांव में रहने वाले लोगों के खाने और वाहनों पर एक रिफाइनरी से संदिग्ध केमिकल पाउडर गिर गया. इससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई. घटना उस समय की है जब उपनगरीय चेंबूर के माहुल गांव में गवां पाड़ा के निवासी अपने घरों के बाहर त्योहार मना रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि गांव वालों ने देखा कि पास में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम रिफाइनरी का कुच पाउडर उनके खाने और वाहनों पर गिर रहा है. गांव निवासियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग, पुलिस और बीएमसी ने मौके पर पहुंच कर तुरंत रिफाइनरी के अधिकारियों से संपर्क किया. संयंत्र के अधिकारियों को वहां काम बंद करने के लिए कहा गया.

दमकल विभाग, पुलिस और बीएमसी कर्मी रविवार सुबह डेढ़ बजे तक इलाके में मौजूद थे. और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने कहा कि संदिग्ध रासायनिक पदार्थ कुछ समय बाद अपने आप गिरना बंद हो गया. आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्रीहरि घावटे ने बताया कि ये जहरीला पदार्थ नहीं था. घटना के बाद संयंत्र के अधिकारियों को अस्थायी रूप से काम बंद करने और समस्या ठीक करने के लिए कहा गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम कारखाना निरीक्षक और रासायनिक प्रदूषण नियंत्रक की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके आधार पर जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 8 नए केस मिले, इनमें 7 मुंबई के, किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

शादी के 4 दिन बाद मुंबई लौटे कटरीना कैफ-विक्की कौशल, पपाराजी को देख जोड़े हाथ

राहुल गांधी को नहीं मिली मुंबई में रैली की इजाजत, तो उद्धव सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस

मुंबई: 15 मंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, एक महिला और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 32 केस दर्ज, मुंबई में रैली और मोर्चा निकालने पर लगी रोक

मुंबई के दीपा बार में छापा, तहखाने में थीं 17 बार बालाएं, ऐसे पकड़ी गईं

पाकिस्तानी युवक को हुआ मुंबई की लड़की से प्यार, बॉर्डर पार करने की कर रहा था कोशिश, BSF ने पकड़ा

Leave a Reply