गुजरात में पाकिस्तानी बोट से जब्त हुई 400 करोड़ की 77 किलो हेरोइन, 6 लोग गिरफ्तार

गुजरात में पाकिस्तानी बोट से जब्त हुई 400 करोड़ की 77 किलो हेरोइन, 6 लोग गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:07:03 PM / Mon, Dec 20th, 2021

गांधीनगर. भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गुजरात के तट पर भारतीय जल क्षेत्र में छह चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकडऩे वाली नाव अल हुसैनी को पकड़ा है. रक्षा विभाग के जनसंपर्क कार्यालय (पीआरओ) से मिली जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्?छ जिले में स्थित जाखू तट पर लाया गया है. बता दें कि इस साल अप्रैल में भी तटरक्षक बल और एटीएस ने इसी तरह का ऑपरेशन किया था. आठ पाकिस्तानी नागरिकों और लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन को ले जा रही नाव को भारतीय जल क्षेत्र से पकड़ा था.

बता दें कि बीते माह एटीएस ने गुजरात के मोरबी जिले में एक निर्माणाधीन घर से करीब 600 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप जब्त की थी. इसी साल सितंबर में भी भारत में हेरोई की सबसे बड़ी खेप जब्त की गई थी. दो कंटेनरों से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लगभग 3,000 किलोग्राम दवा जब्त की थी, वैश्विक बाजार में इसकी कीमत 21,000 करोड़ रुपये मूल्य बतायी गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, 2 लोगों की मौत, 12 झुलसे

साहेब का गुजरात मॉडल? जाए बद्धा तेल लेवा जलसा कर!

गुजरात के इस बिजनेसमैन ने बनवाया 4 किलो वजनी वेडिंग कार्ड, कीमत और खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

कर्नाटक के बाद गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का केस, दक्षिण अफ्रीका से लौटा व्‍यक्ति संक्रमित

गुजरात: सोमनाथ के पास समुद्र में 12 नावें डूबीं, 11 मछुआरे लापता, तलाश में जुटी नेवी, दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए

Leave a Reply