पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सदर बंगला नम्बर 5 का ताला तोड़कर चोरों ने 15 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर व तीन वाहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात का खुलासा आज हुआ जब बंगला में रहने वाले हितेश कुमार बाकलवार अपने घर आए. देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ है, आलमारी के लॉकर में रखे जेवर व तीन घर के बरामदे में खड़े तीनों वाहन गायब है. बंगला में चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
केंट टीआई विजय तिवारी ने बताया कि नर्मदा रोड बंगला नम्बर 5 में रहने वाले हितेश कुमार बाकलवार कोरोना काल के बाद से अधिकतर समय भोपाल में ही रह रहे है, इसके अलावा भी अन्य शहरों में आना जाना लगा रहता है, इधर हितेश के सूने घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और आलमारी के लॉकर से करीब 15 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर जिसमें दो मंगलसूत्र, करधन, दो जोड़ी झुमकी, दो अंगूठी, दो टाप्स, एक जोड़ी लटकन, दो फूल जोड़ी, पांच लोंग, एक हार, एक चैन, चार कंगन, चूडिय़ां, एक किलो चांदी के जेवर, दो मोटर साइकलें व एक एक्टिवा चोरी कर ले गए. आज जब हितेश कुमार जबलपुर अपने घर पहुंचे तो देखा कि बरामदें में खड़े तीनों वाहन गायब है, जिससे वे हतप्रभ रह गए, इसके बाद घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा, आलमारी के लॉकर में रखे 15 लाख रुपए के जेवर गायब है. हितेश कुमार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध है जो कुछ दिनों से लगातार आ रहा था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद संदेहियों को हिरासत में पूछताछ शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को देखते ही परियोजना अधिकारी ने फेंके रिश्वत के 20 हजार रुपए..!
एमपी के जबलपुर में बंद कुंयें में मिला घर से लापता 5 वर्षीय मासूम का शव, हत्या की आशंका
जबलपुर में मोटर साइकल न लाने पर नवविवाहिता पत्नी को जिंदा जलाया, मौत..!
जबलपुर में अंडी का बीज खाते ही स्कूली बच्चों को होने लगी उल्टियां, मची अफरातफरी, 11 को भरती किया
जबलपुर के तिलवारा पुल से शिक्षिका ने लगाई मौत की छलांग, मची चीख पुकार..!
Leave a Reply