पुणे. स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, म्हाडा और शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र राज्य शिक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे के घर पुणे पुलिस ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के कैश और डेढ़ किलो सोना सीज किया है.
टीईटी परीक्षा में 800 उम्मीदवारों के नंबर बढ़वाने के लिए तुकाराम सुपे और शिक्षा विभाग के तकनीकी सलाहकार अभिषेक सावरीकर को 4 करोड़ 20 लाख रुपए दिए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इनमें से 1 करोड़ 70 लाख रुपए तुकाराम सुपे को मिले थे. सुपे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा.
पहली छापेमारी में पुलिस ने 88 लाख 49 हजार रुपए कैश, पांच ग्राम के सोने के सिक्के, पांच तोले सोने के गहने, साढ़े पांच लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात जब्त किए थे. इस तरह से कुल 96 लाख रुपए की कीमत के कैश और गहने बरामद किए गए थे. पुलिस रेड से पहले ही सुपे की पत्नी और साले ने कुछ रकम कहीं और छुपाई थी. पुलिस ने दूसरी बार छापेमारी की और 1 करोड़ 58 लाख का कैश और डेढ़ किलो सोना बरामद कर लिया. यह सुपे की बेटी और दामाद के पास से बरामद किया गया. 44 अलग-अलग तरह के गहने बरामद किए गए हैं.
आरोपी के पास से कैश से भरे दो बैग में से एक बैग बेटी के पास छुपा कर रखा गया था. दूसरा बैग दामाद के दोस्त के पास रखा गया था. यह तब पता चला जब पुलिस ने सुपे के दामाद नितिन पाटील और बेटी कोमल पाटील से पूछताछ की. नितिन पाटील ने पूछताछ में बताया कि दूसरा बैग उसके दोस्त बिपिन के फ्लैट में रखा गया है. कैश से भरे दो बैग के साथ एक सूटकेस भी बरामद हुआ. इनमें रखे पैसों की गिनती की गई तो कुल रकम 1 करोड़ 58 लाख 35 हजार 10 रुपए बरामद हुए. बैग के साथ सूटकेस के अलावा प्लास्टिक के एक बैग में गहनों के 44 डिब्बे मिले.
पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी दी है. इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की गई है. फिलहाल पुलिस की जांच प्रश्न पत्र लीक होने के मामले तक ही सीमित है. अलग-अलग जानकारियों के आधार पर जांच शुरू है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कर्नाटक-महाराष्ट्र में सीमा विवाद के चलते बेलागावी में तनाव, लगाई गई धारा 144
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप, MSCE कमिश्नर गिरफ्तार
Leave a Reply