नई दिल्ली. शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. आज कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 611.55 अंक यानी 1.09 फीसद की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 फीसद बढ़त के साथ 16,955.45 के स्तर पर बंद हुआ.
56,319 पर खुला था बाजार
सेंसेक्स 289 अंकों की बढ़त के साथ 56,319 पर खुला था. इसने दिन में 56,989 का ऊपरी स्तर और 56,471 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से केवल 3 शेयर गिरावट में रहे और 27 शेयर बढ़त बढ़त में रहे. गिरने वाले स्टॉक में आईटीसी, नेस्ले और विप्रो रहे. बढऩे वाले प्रमुख शेयर में बजाज फाइेनेंस, एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टाटा स्टील रहे. यह सभी शेयर 2 से 2.8 प्रतिशत तक बढ़े.
निफ्टी में 110 पॉइंट्स की बढ़त
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 16,955 पर बंद हुआ. यह 16,865 पर खुला था. दिन में इसने 16,971 का ऊपरी स्तर और 16,819 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 8 गिरावट में और 42 बढ़त के साथ बंद हुए. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, हिंडालको, इंडसइंड बैंक, डिवीज लैब और आयशर मोटर्स रहे. यह सभी 3-3त्न से ज्यादा बढ़कर बंद हुए.
अडाणी पोर्ट, विप्रो और ग्रासिम गिरे
निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख शेयर में एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट, विप्रो, ग्रासिम और नेस्ले रहे. कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 497 पॉइंट बढ़कर 56,319 पर बंद हुआ था. आज की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 3.41 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई. कल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.83 लाख करोड़ रुपए था जो आज 259.24 लाख करोड़ रुपए रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 889 पॉइंट्स गिरकर सेंसेक्स 57011 पर बंद
शेयर मार्केट: सेंसेंक्स 113 पॉइंट बढ़कर 57901 पर बंद, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस 2-2% से ज्यादा बढ़े
शेयर मार्केट: 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 58117 पर बंद, आईटीसी और बजाज फाइनेंस 2-2% टूटे
शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 503 अंक गिरकर तो निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर हुआ बंद
Leave a Reply