ट्रायंफ ने भारत में लॉन्च की अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1 बाइक

ट्रायंफ ने भारत में लॉन्च की अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1 बाइक

प्रेषित समय :08:50:01 AM / Thu, Dec 23rd, 2021

ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1 बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इसकी एक्स शोरूम प्राइज 8.85 लाख रुपए होगी. EC1 स्पेशल एडिशन केवल एक साल के लिए उपलब्ध होगा. ट्रायंफ  ने Street Twin EC1 के साथ-साथ Rocket 3 R 221 और Rocket 3 GT मोटरसाइकिल भी लॉन्च की हैं.

Street Twin EC1 में मैट एल्युमिनियम सिल्वर और मैट सिल्वर आइस फ्यूल टैंक के साथ-साथ हैंड पेंटेड सिल्वर कोच लाइनिंग्स शामिल हैं. इस पर आपको डेडिकेटेड नए EC1 ग्राफिक्स और ट्रायंफ का बैज देखने को मिलेगा. इसके साइड पैनल्स मैट सिल्वर आइस फिनिश, वहीं मडगार्ड की बात करें तो यह मैट एल्युमिनियम सिल्वर पेंटेड मिलेगा.

इस बाइक में 10-स्पोक व्हील्स, ब्लैक हैडलैंप काउल, ब्लैक फिनिश्ड मिरर और ब्लैक सिग्नेचर शेप्ड इंजन कवर देखने को मिलेगा. साथ ही इसके ऑप्सनल एडिशन में मैट सिल्वर फ्लाई स्क्रीन में दी गई है. स्ट्रीट ट्विन ईसी-1 में की स्टाइलिंग को ज्यादा अपडेट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड बाइक की तरह ही देखने को मिलेंगे. इसी तरह बाइक में BS6 कम्पलाइंट, 900CC, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,500rpm पर 64.1बीएचपी की पावर और 3,800आरपीएम पर 80एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. मोटर को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Yamaha ने स्मॉल साइज एडवेंचर बाइक crosser 150 लॉन्च की

KIA ने अपनी नई एसयूवी Kia Carens को किया ग्लोबली लॉन्च, जानें इस 7-सीटर शानदार कार की खूबियां

कावासाकी ने लॉन्च की दमदार ऑफ-रोडिंग बाइक, कीमत 9 लाख रुपये

Jio ने 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, 30 दिन की वैलिडिटी और डेटा भी

वीवो ने अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को किया लॉन्च

Leave a Reply