लुधियाना. लुधियाना के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाका, परिसर में मची भगदड़; 2 की मौत चंडीगढ़. लुधियाना के पुराने कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई है. धमाका कोर्ट कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में हुआ है. धमका होने के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. इस घटना में किसी के दो लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही कई लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि जहां ब्लास्ट हुआ वहां खिड़किया भी उखड़ गई. बताया जा रहा है कि जहा पर यह धमाका हुआ वहीं जज साहिबान के कोर्ट रुम भी हैं. बिल्डिंग के बाथरूम में यह बम प्लांट किया गया था. गनीमत यह रही कि कोर्ट में भीड़ कम थी क्योंकि कोर्ट में आज वकीलों की हड़ताल थी, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी. गौरतलब है कि पंजाब का माहौल खराब करने की मंशा से ही बेअदबी की कोशिश हुई है. जिसकी पुलिस अभी जांच भी ढंग से नहीं कर पाई है.
चलाया जा रहा है सर्च अभियान
गुरुवार को ही दुष्कर्म मामले में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित अन्य की पेशी भी थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तक पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के ठीके पीछे कचहरी परिसर में सब कुछ सामन्य चल रहा था. बाद दोपहर अचानक दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद धुएं का एक गुबार उठा. इससे पहले लोग कुछ समझते, वहां भगदड़ मच गई. कुछ देर में बिलिडंग पूरी तरह से खाली हो गई. पुलिस कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इमारत में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोलकाता नगर निगम चुनाव: वोटिंग के दौरान फेंके बम, एक का पैर उड़ा, तीन घायल
पंजाब के गुरदासपुर में टिफिन बम सहित 4 हैंड ग्रेनेड बरामद, इलाके में दहशत
नौसेना में शामिल हुई चौथी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन वेला, नेवी चीफ बोले- चीन और पाक पर नजर
हरियाणा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अंबाला DRM को मिला लश्कर-ए-तैयबा का धमकी भरा पत्र
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में भीषण बम विस्फोट, 12 लोग घायल
Leave a Reply