जबलपुर. जबलपुर से गत 10 दिसम्बर को गायब हुआ जिम संचालक युवक को पुलिस ने सागर से दस्तयाब किया है. जिम संचालक ने अपने परिवार को परेशान के लिए गायब होने की पूरी कहानी रची थी. पुलिस ने युवक को सागर से दस्तायाब कर परिजनों के हवाले कर दिया.
ओमती पुलिस के मुताबिक रीवा के बूढ़ा गांव निवासी राजकुमार मिश्रा (31) पिता रामनरेश मिश्रा जिम संचालक है. वह शेयर मार्केट में भी काम करता है. शुक्रवार 10 दिसंबर को वह दोस्त विपिन मिश्रा, संजीव मिश्रा व रमेश मिश्रा के साथ रीवा से जबलपुर कार खरीदने आया था. भंवरताल पार्क स्थित कार शो-रूम से उसने एक कार खरीदी. दोस्तों संग फोटो भी खिंचवाई.
दोपहर तीन बजे निकला, फिर नहीं पता चला
दोपहर तीन बजे के लगभग वह शो-रूम से बाहर निकला. एक एटीएम से उसने पैसे निकाले. तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. इसके बाद वह पैदल ही ब्लूम चैक की ओर निकल गया. कुछ देर बाद दोस्तों ने कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद आया. वह उसे तलाशते हुए रसल चौक तक गए. घंटों वे शहर में और रिश्तेदारों सहित जबलपुर में उसके पहचान के लोगों से जानकारी जुटाने में लगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 6वीं बटालियन के 99वें दीक्षांत समारोह में आईजी ने कहा: हर चुनौती से निपटने का जज्बा रखें
जबलपुर में एक महिला ने तीन सूदखोरों से प्रताडि़त होकर पहुंची थाना
एमपी के जबलपुर में प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार, कहा मरना है तो मर जाओ
एमपी के जबलपुर में गर्भवती होने पर छात्रा ने कहा युवक ने बलात्कार किया था..!
जबलपुर में क्रिकेट मैदान पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग, मची भगदड़
Leave a Reply