रेल संरक्षा आयुक्त ने बीना-कंजिया के बीच दोहरीकरण रेल लाइन का 120 कि.मी. की गति से किया इंस्पेक्शन

रेल संरक्षा आयुक्त ने बीना-कंजिया के बीच दोहरीकरण रेल लाइन का 120 कि.मी. की गति से किया इंस्पेक्शन

प्रेषित समय :19:08:12 PM / Fri, Dec 24th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े रेल लाइन परियोजनाओं को पश्चिम मध्य रेल अधोसरंचना निर्माण कार्य को गति प्रदान कर रहा है. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड पर बीना से कंजिया स्टेशन के मध्य 19.87 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य का आज दिनांक 24.12.2021 को रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) द्वारा निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर मुख्यालय से प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और इंजीनियरिंग, परिचालन, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान रेल  संरक्षा आयुक्त ने इस रेलखंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े ट्रैक, ब्रिजों, स्टेशन, संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण तथा सिगनलिंग आदि का निरीक्षण किया और उनके कार्य क्षमता को परखा. बीना से कंजिया के मध्य रेलखण्ड पर 13 घुमावदार कर्व, 01 मेजर ब्रिज एवं 12 छोटे ब्रिज और 03 सीमित ऊंचाई सबवे (आरयूबी) का निर्माण कार्य किया गया है. इस रेलखण्ड पर सभी प्रकार के रेलवे मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य किया गया है. इस दौरान बीना से कंजिया के मध्य दोहरीकरण लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया.
     
पमरे में इस वर्ष दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का 114 किमी का कार्य पूर्ण

- रीवा से सतना दोहरीकरण का कार्य में सकरिया-कैमा तक 06 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.
- कटनी से सिंगरौली दोहरीकरण का कार्य मे न्यू कटनी जंक्शन से कटंगिखुर्द तक 08 किमी एवं देवराग्राम से मझौली तक 08 किमी कुल 16 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.
- कटनी से बीना तिहरीकरण का कार्य में हरदुआ से रीठी 15 किमी  एवं मालखेड़ी से खुरई 18 किमी तक कुल 33 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.
- बीना से कोटा दोहरीकरण के कार्य में अशोकनगर से ओर 13 किमी, भौरां से बिजोरा 26 किमी एवं बीना से कंजिया 20 किमी तक कुल 59 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.

कार्य की गुणवत्ता एवं स्पीड ट्रायल पर रेल संरक्षा आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की. इस रेलखण्ड के कमीशन होते ही गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा. दोहरीकरण होने से गाडिय़ों की रफ्तार बढ़ेगी और इस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा. बीना से कंजिया रेलखण्ड जो कि कोयला परिवहन से जुड़ा हुआ है, जिससे मध्यप्रदेश राज्य के उद्योगिक एवं उर्जा आपूर्ति विकास में बढ़ोत्तरी करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतलकालीन सत्र 21 दिसंबर तक के लिये स्थगित

मध्य प्रदेश में टली जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की तारीख, अब इस दिन होगी प्रक्रिया

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार से मिली मदद, टेस्टिंग के लिए भेजी गई 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन

मध्य प्रदेश के गांव में खंभे-तार पहुंचने से पहले पहुंचा बिजली का बिल, सौभाग्य योजना में बनाया गया लाभार्थी

मध्य प्रदेश: 8 बच्चों के कथित धर्मांतरण पर मिशनरी स्कूल पर पथराव, अंदर छात्र दे रहे थे एग्जाम

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीख का ऐलान, तीन चरणों में चुनाव, यहां जानिए मतदान और मतगणना की तारीख

Leave a Reply