तमिलनाडु के सरकारी स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक हरकत, 15 से अधिक छात्राओं का किया यौन उत्पीडऩ, गिरफ्तार

तमिलनाडु के सरकारी स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक हरकत, 15 से अधिक छात्राओं का किया यौन उत्पीडऩ, गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:38:54 PM / Fri, Dec 24th, 2021

रामनाथपुरम. शिक्षक और छात्रों का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. एक शिक्षक निस्वार्थ भावना से अपने छात्र छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने की कामना करता है, लेकिन तमिलनाडु से शिक्षक और छात्रों के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल के छात्राओं ने यौन उत्पीडऩ का गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार स्कूल की 15 छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. ये सभी छात्राएं कक्षा 9 और कक्षा 10 की थी. शिक्षक की करतूतों का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में बाल कल्याण विभाग द्वारा बाल संरक्षण में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के बाद छात्राओं ने अपनी आपबीती सुनाई.

पुलिस के अनुसार छात्राओं ने स्कूल के दो शिक्षकों जो कि गणित और सामाजित विज्ञान पढ़ाते थे पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए. छात्राओं ने कहा कि दोनो ही टीचर्स अक्सर लड़कियों से डबल मीनिंग बाते करते थे और उन्हें गलत तरीके से छूते थे. इतना ही नहीं दोनो शिक्षक स्कूल खत्म हो जाने के बाद उन्हें फोन भी किया करते थे. छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामाजिक विज्ञान के शिक्ष को गिरफ्तार कर लिया जबकि वहीं दूसरा शिक्षक फरार चल रहा है. पुलिस गणित के शिक्षक की तलाश में जुटी हुई है. जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी और अखिल महिला थाना निरीक्षक छात्रों की शिकायतों की जांच कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पोप ने वयस्कों के यौन उत्पीडऩ को अपराध की श्रेणी में शामिल करने के लिए किया कानून में बदलाव

आंख मारना और फ्लाइंग किस को कोर्ट ने माना यौन उत्पीडऩ, युवक को एक साल की सजा

कर्नाटक और तमिलनाडु में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में क्रेश, 11 की मौत, जनरल रावत अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में लगे भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथनियों की मौत

देश के सबसे गरीब राज्यों में बिहार, झारखंड और यूपी टॉप पर, तमिलनाडु और पंजाब सबसे अमीर

Leave a Reply