मेलबर्न . जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. उसने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. इनमें एक बदलाव तो कप्तान पैट कमिंस की वापसी के तौर पर है, जो कोरोना प्रोटोकॉल के चलते एडिलेड में दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे. और दूसरा बदलाव एक 32 साल के खिलाड़ी स्कॉट बोलांड को डेब्यू करने के मिले चांस के तौर पर है. इन दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में इन होने से झाई रिचर्ड्सन और माइकल नेसर को बाहर जाना पड़ा है.
32 साल के बोलांड के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की जानकारी खुद कप्तान कमिंस ने दी. उन्होंने इसे एक शानदार मौका बताया. बोलांड ऑस्ट्रेलिया के चौथे मूल क्रिकेटर होंगे जो टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. उनसे पहले फेथ थॉमस, जेसन गिलेस्पी और एश्ले गार्डनर मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया के ही थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला था.
बोलांड का इंटरनेशनल करियर
स्कॉट बोलांड का इंटरनेशनल डेब्यू साल 2016 में ही हुआ था, पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट मैच नहीं खेला था. अभी तक उन्होंने सिर्फ 17 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 14 वनडे और 3 T20 शामिल हैं. बोलांड ने वनडे में 16 विकेट जबकि टी20 में 3 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, इसके बाद फिर उन्हें अब जाकर टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है. बोलांड ने इस सीजन में विक्टोरिया के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिर्फ दो मैचों में 10 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए थे.
बोलांड का फर्स्ट क्लास करियर 79 मैचों का रहा है, जिसमें उन्होंने 272 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है. बोलांड ने इनमें से 27 मैच अपने होमग्राउंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट हासिल किए हैं. अच्छी बात ये है कि बोलांड का टेस्ट डेब्यू उनके होम ग्राउंड से होने जा रहा है. ऐसे में उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद सभी को होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दक्षिण अफ्रीका में भारत की राह हुई आसान, स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दो टेस्ट मैच से बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल बने उप कप्तान
ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, कमिंस एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर, स्मिथ बने कप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से हटने के बाद विराट कोहली वनडे सीरीज से हटे
उप कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका
Leave a Reply