गूगल और फेसबुक पर लगा 13 करोड़ डॉलर का भारी जुर्माना

गूगल और फेसबुक पर लगा 13 करोड़ डॉलर का भारी जुर्माना

प्रेषित समय :10:01:55 AM / Sat, Dec 25th, 2021

रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित एक अदालत ने स्थानीय कानून द्वारा प्रतिबंधित सामग्री को हटाने में विफल रहने पर शुक्रवार को गूगल पर लगभग 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया. अदालत ने फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर भी 2.72 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. इस तरह से दोनों कंपनियों पर करीब 13 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि रूस नियमों को लेकर दुनिया की टॉप कंपनियों पर दबाव बढ़ा रहा है. मॉस्को के टैगांस्की जिला अदालत ने फैसला सुनाया कि गूगल ने बार-बार प्रतिबंधित सामग्री को हटाने के निर्देश की उपेक्षा की है , जिसके बाद कंपनी को लगभग 7.2 अरब रूबल (लगभग 9.84 करोड़ डॉलर) का जुर्माना भरने का आदेश सुनाया गया है.

टैगांस्की जिला अदालत के फैसले पर गूगल ने प्रतिक्रिया दी है. गूगल ने कहा है कि वह अदालत के आदेश का अध्ययन करेगा और उसके बाद अपने अगले कदम पर फैसला करेगा.

फेसबुक पर भी ठोका गया 1.9 अरब रूबल का जुर्माना

शुक्रवार को बाद में, अदालत ने मेटा (फेसबुक) पर भी प्रतिबंधित सामग्री को हटाने में विफल रहने के लिए 1.9 अरब रूबल (2.72 करोड़ डॉलर) का जुर्माना ठोक दिया. रूसी अधिकारियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, हथियारों और विस्फोटकों से संबंधित सामग्री को हटाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार दबाव बढ़ाया है.

इस साल गूगल और फेसबुक पर कई बार लग चुका है जुर्माना

इस साल की शुरुआत में, अधिकारियों ने जेल में बंद रूस सरकार के आलोचक एलेक्सी नवलनी के समर्थन में विरोध के बारे में घोषणाओं को नहीं हटाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को दोषी ठहराया था. बताते चलें कि रूसी की अलग-अलग अदालतों ने इस साल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर छोटे जुर्माना लगा चुकी हैं. ये तीनों ही कंपनियां अमेरिका की हैं. भारत में भी सोशल मीडिया कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. सोशल मीडिया कंपनियों पर नकेल कसने के लिए पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति ने सोशल मीडिया के लिए रेगुलेटर बनाने की सिफारिश की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर महिला पर लगा 8 लाख का जुर्माना

केरल हाईकोर्ट ने खारिज की कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने वाली याचिका, लगाया एक लाख का जुर्माना

अमेजन को बड़ा झटका, फ्यूचर ग्रुप के साथ सबसे बड़ी डील सस्पेंड, सीसीआई ने 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

आरबीआई की बड़ी कार्यवाही: आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी पर लगाया लाखों का जुर्माना

बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा बैन, खरीदने-बेचने पर लगेगा जुर्माना, हो सकती है जेल

चेकिंग के नाम पर पुलिस ने महिला के उतरवा लिए थे कपड़े, अब मिलेगा इतने करोड़ का जुर्माना

Leave a Reply