पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन गिरोह के चार सदस्यों को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद किए है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस अधिकारियों को खबर मिली कि सूपाताल के पास चार युवकों सोने व चांदी के जेवरों को बेचने के लिए लोगों से चर्चा की जा रही है, जिसपर गढ़ा पुलिस की टीम पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए चारों युवकों को हिरासत मेें ले लिया, जिन्हे थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होने अधारताल 2 , गढ़ा 3 व गोहलपुर में 1 घर में चोरी की 6 वारदातें करना स्वीकार किया, पुलिस ने चारों आरोपियों की निशान देही पर चोरी किए गए सोने व चांदी के जेवर बरामद किए है, पुलिस का कहना है कि आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. शातिर नकबजनों को पकडऩे में गढ़ा टीआई राकेश कुमार तिवारी, एसआई नीलेश पोर्ते, एएसआई जगदीश चढार, प्रधान आरक्षक भीमसेन, आरक्षक सचिन, अश्विनी, पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, आरक्षक आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही .
पकड़े गए आरोपी-
-शुभम पिता डालचंद्र अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी चिकनी कुंआ, मंशी टोरिया गढ़ा
-अंबर पिता डालचंद्र अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी चिकनी कुंआ, मंशी टोरिया गढा
-पीयुष पिता डालचंद्र अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी चिकनी कुंआ, मंशी टोरिया गढा
-तुषार सोनी पिता दीपचंद्र सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी रामायण मंदिर के पीछे, रामनगर देवताल गढा
आरोपियों से बरामद किए गए जेवर-
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के मंगलसूत्र, पैंडिल, अंगूठियॉ, टाप्स, झुमकी, लौंग, बाले, लटकन, नथ, हाय, चंद्रमा वजनी लगभग 60 ग्राम, चांदी की करधन, पायल, बिछिया, गिलास, कटोरी, चम्मच, चूडियॉ वजनी लगभग 1 किलो 500 ग्राम बरामद की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जबलपुर: अचानक लापता हुआ जिम संचालक सागर में मिला: परिवार को परेशान करने के लिए रची थी कहानी
जबलपुर फ़ूड महोत्सव 2021 का आयोजन 24 दिसंबर से, पेश किये जायेंगे मटर के खास व्यंजन
जबलपुर में 6वीं बटालियन के 99वें दीक्षांत समारोह में आईजी ने कहा: हर चुनौती से निपटने का जज्बा रखें
Leave a Reply