बर्खास्त हवलदार था लुधियाना कोर्ट धमाके में मारा गया शख्स, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल

बर्खास्त हवलदार था लुधियाना कोर्ट धमाके में मारा गया शख्स, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल

प्रेषित समय :09:45:29 AM / Sat, Dec 25th, 2021

चंडीगढ़.  पंजाब (Punjab) की लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. इस ब्लास्ट में मरने वाले शख्स की पहचान हो गई है. कोर्ट में हुए धमाके में जो शख्स मारा गया था, वो बर्खास्त हवलदार था और ड्रग्स केस में जेल जा चुका था. पंजाब पुलिस के DGP आज चंडीगढ़ में इसे लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने वाले हैं.

इस शख्स का नाम गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी है. ये पंजाब के खन्ना का रहने वाला था. ये शख्स पुलिस में कॉन्स्टेबल था. अगस्त 2019 में उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. मारा गया शख्स दो साल की जेल काटकर आया था.

गगनदीप इसी साल सितंबर में दो साल की जेल काटकर आया था. मौके से जो सुराग मिले हैं, उसके आधार पर जब मृतक की पहचान हुई तो पुलिस और NIA की टीम खन्ना में गगनदीप के घर पहुंच गई. गगनदीप सिंह का पुलिस नंबर 522 था. वो खन्ना के तेग बहादुर नगर में रहता था. लुधियाना की कोर्ट में गगनदीप का केस चल रहा था. इस शख्स की पहचान होने के बाद अब इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश हो रही है कि ब्लास्ट से इसका कनेक्शन क्या था.

लुधियाना ब्लास्ट के बाद से ही पंजाब पुलिस ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पंजाब को दहलाने के एक नए ब्लूप्रिंट पर काम कर रही है. इस ब्लूप्रिंट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान पंजाब में लगातार नशे की खेप, हथियार और विस्फोटक भेजने की कोशिश कर रहा है. खासकर टिफिन बम और ग्रेनेड भेजने पर ज्यादा जोर है. इस बीच फिरोजपुर इलाके में हथियार और हेरोइन की तस्करी तेज हुई है.

पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और पाकिस्तान नही चाहता कि पंजाब में शांति रहे. उसकी हर संभव कोशिश है कि पंजाब मे ऐसी घटनाएं हो जाएं, जिससे वो एक बार फिर पंजाब में अपने आतंकी गुटों को जिंदा कर सके. यही वजह है कि ISI पंजाब को लेकर लगातार साजिश रच रही है और जगह-जगह धमाके या टारगेट किलिंग करने की कोशिश कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

पंजाब में फिर जोर पकड़ रहा किसान आंदोलन, तीसरे दिन 128 ट्रेनें प्रभावित

S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का पहला बेड़ा पंजाब सेक्टर में होगा तैनात

पंजाब के गुरदासपुर सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से हुई घुसपैठ, BSF ने मार गिराया एक घुसपैठिया

पंजाब में रची जा रही बड़ी साजिश! बेअदबी के मामलों को लेकर केंद्र ने पंजाब सरकार को किया अलर्ट

पंजाब के गुरदासपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा

Leave a Reply