पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्रामीण क्षेत्र के सूने मकानों को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोरों को चरगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तीनों के पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के जेवर बरामद किए गए है, पुलिस अब तीनों आरोपियों से ग्रामीण क्षेत्रों में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में चरगवां टीआई विनोद पाठक ने बताया कि ग्राम मेहगवां चरगवां निवासी किसान भोजराज पटैल उम्र 46 वर्ष के घर में 14 दिसम्बर को उस वक्त शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, जब भोजराज खेत गए, पत्नी व एक बेटा जबलपुर किसी काम से आ गए, वहीं छोटा बेटा स्कूल चला गया था. चोरों ने दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर सोने, चांदी जेवर व 75 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी, तलाशी के दौरान सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए तो एक युवक की पहचान सद्दाम उर्फ इमरान निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के रुप में हुई, पुलिस तलाश करते हुए गोटेगांव पहुंची तो पता चला कि सद्दाम उर्फ इमरान पिता अनवर अली उम्र 23 वर्ष नूरी मोहल्ला क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, पुलिस ने तलाश करते हुए सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी मोहित पिता मुकेश श्रीवास्तव उम्र 19 वर्ष निवासी नर्मदा मंदिर के पास ठाकुर बाबा वार्ड गोटेगांव व अक्षय पिता अशोक मेहराम 20 वर्ष निवासी पटैल वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसपर पुलिस ने इन दोनों युवकों को भी हिरासत में लेकर चोरी किए गए जेवर, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी सद्दाम अपराधिक प्रवृति का युवक है जिसपर थाना गोटेगांव में ही चोरी सहित अन्य धाराओं के 11 मामले दर्ज है. चरगवां पुलिस का कहना है कि आरोपियों से ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार..!
जबलपुर में वेयर हाउस से राशन दुकान के लिए निकले वाहन चालक ने घर में उतार लिया पूरा अनाज..!
Leave a Reply