कोटा मंडल में रेलकर्मचारियों को अफसर दे रहे अनावश्यक चार्जशीट. विरोध में उतरी डबलूसीआरईयू, विशाल प्रदर्शन, डीआरएम ने मानी मांग

कोटा मंडल में रेलकर्मचारियों को अफसर दे रहे अनावश्यक चार्जशीट. विरोध में उतरी डबलूसीआरईयू, विशाल प्रदर्शन, डीआरएम ने मानी मांग

प्रेषित समय :20:52:06 PM / Tue, Dec 28th, 2021

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा में छोटी-छोटी गल्तियों पर अफसर धड़ाधड़ चार्जशीट जारी किये जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस मामले में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वानधान में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया. तत्पश्चात डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया.

डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम. मुकेश गालव ने बताया कि रेलकर्मचारियों को अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताडि़त करने एवं चार्जशीट बांटने के विरोध में आज मंगलवार 29 दिसम्बर की शाम 5 बजे विरोध प्रदर्शन किया गया है. श्री गालव ने बताया कि ऐसे माहौल मे कर्मचारियों का अपनी पूरी क्षमता से ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है. छोटी-छोटी गलतियों के लिए चार्जशीट दी जा रही है, जिससे रेलकर्मचारी मानसिक प्रताडि़त हो रहे हैं. रेल प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ यूनियन पदाधिकारी कार्यकर्ता व रेलकर्मचारी यूनियन कार्यालय में एकत्रित होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय विशाल आम सभा करके नारेबाजी की गई. श्री गालव के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें रेलकर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया. मंडल रेल प्रबंधक  ने यूनियन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही कर जिन रेलकर्मचारियों को चार्जशीट दी गई है, उनको शीघ्र ही डयूटी पर लिया जायेगा तथा किसी भी कर्मचारी के अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू ने रैली निकाली, कोटा डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांग

कोटा में हॉस्पिटल विजिट कमिटी की मीटिंग संपन्न, डबलूसीआरईयू ने दिए उपयोगी सुझाव, तत्काल निराकरण

कोटा में WCREU का विशाल वार्षिक अधिवेशन 23 को, तीनों मंडलों के हजारों कर्मचारी पहुंच रहे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कोटा में WCREU का विशाल वार्षिक अधिवेशन 23 को, तीनों मंडलों के हजारों कर्मचारी पहुंच रहे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

राजस्थान पंचायत चुनाव: कोटा-बारां जिला परिषद में BJP, श्रीगंगानगर और करौली में कांग्रेस का परचम

WCREU का वार्षिक अधिवेशन 23 को कोटा में होगा, एनपीएस सहित रेल कर्मियों की इन मांगों पर होगी चर्चा

Leave a Reply