डबलूसीआरईयू ने रैली निकाली, कोटा डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांग

डबलूसीआरईयू ने रैली निकाली, कोटा डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांग

प्रेषित समय :20:10:25 PM / Wed, Dec 22nd, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की ओपन लाईन शाखा द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया.

प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि ओपन लाईन शाखा द्वारा दिनांक 15.12.2021 को 7 सुत्रीय मांगों का मांगपत्र वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक को भेजा गया था जिसमें 21.12.2021 तक मांगें नहीं माने पर 22.12.2021 को धरना-प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया गया था, परन्तु दी गई समयावधि तक वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक द्वारा उदासीनता दिखाये जाने के कारण तय समय पर आज सैकड़ों रेलकर्मचारियों के साथ जंगी प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा किया गया.

प्रदर्शन के पश्चात वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक से ओपन लाईन शाखा का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री मुकेश गालव के साथ 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेकर मिला. इस पर वार्ता पश्चात  वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक तुषार सारस्वत द्वारा लगभग सभी मांगों को मान लिया गया और शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया. इसमें प्रमुख रूप से सागर का ट्रेन वर्किंग एक तरफा किये जाने हेतु, क्रेक मालगाडिय़ों 100 किमी. प्रतिघंटा चलाने हेतु तथा राजधानी सहित मेल एक्सप्रेस पैसेन्जर गाडिय़ों के शिडयूल को नियमानुसार बढ़ाकर लागू करने की मांगें रखी गई थी, जिसे वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक द्वारा मान लिया गया. तत्पश्चात महामंत्री मुकेश गालव ने प्रदर्शन में शामिल हुये रेलकर्मचारियों को वार्ता से संबंधित सभी तथ्यों से अवगत करवाया तथा शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव संजय चौहान ने प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी रेलकर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया. इससे पूर्व जीवनराम मेघवाल को सर्वसम्मति से गार्ड यूथ विंग का संरक्षक मनोनित किया गया.

इस अवसर पर राजमल शर्मा, संजीव शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, रघुवीर सिंह, दीपेश ढ़ाका, हेमन्त शर्मा, लक्ष्मीकांत कुमावत,विजय शर्मा, हेमन्त चतुर्वेदी, संजीव मीणा, अनिल चौधरी नितेश शर्मा, मनीष मीणा, प्रमोद चौधरी, गजानन्द कुमावत, रामसिंह मीणा, ललित बैरवा, हंसराज मीणा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू: राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी, समापन एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा 17 को करेंगे

कोटा मंडल में स्थानांतरण पर आए रनिंग स्टाफ का डबलूसीआरईयू लोको शाखा ने किया स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान

टीएल/एसी स्टाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का तीसरा दिन: डबलूसीआरईयू ने दी चेतावनी, मांग पूरी होने तक नहीं उठेंगे

कड़कड़ाती सर्दी में अपनी मांगों के लिए टीएल/एसी स्टाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा, रेल प्रशासन मौन, डबलूसीआरईयू गरम

कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply