इंदौर. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अव्यवस्थाओं से अब किसान भी परेशान हो गए हैं. बेहाल किसानों ने मंगलवार सुबह बिजली कंपनी के मुख्यालय पोलोग्राउंड के बाहर धरना दे दिया. अपने साथ किसान खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे और घोषणा कर दी कि मांग पूरी नहीं होने तक धरने से उठेंगे नहीं.
भारतीय किसान संघ के साथ जिले के अलग-अलग गांव व तहसीलों के किसान बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे. आठ प्रमुख मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. बिजली कंपनी गांवों में कृषि कनेक्शन पर 10 घंटे बिजली प्रदाय का दावा कर रही है. किसानों के अनुसार आधी रात से तड़के तक ये बिजली दी जा रही है जबकि दिन में मुश्किल से दो घंटे बिजली आती है. किसानों ने मांग रखी कि दिन में 6 घंटे और रात में 4 घंटे के अनुपात में बिजली दी जाए. गांवों के ओवरलोड ट्रांसफार्मर भी नहीं बदले जा रहे हैं. खराब लाइन, मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर बदलने में देरी के खिलाफ भी किसानों में गुस्सा है.
भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष दिलीप मुकाती के अनुसार हाल ये है कि खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए किसानों को उसे अपनी गाड़ी पर रखकर ले जाना होता है. कंपनी गाड़ी तक नहीं भेजती. किसान धरने में ओढऩे-बिछाने के साथ खाना पकाने का सामान लेकर पहुंचे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हम यहां से नहीं हटेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कचरा शुल्क वसूलने के लिए इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने लड़की को दुकान में कर दिया सील
मुम्बई से डाइपर में एमडी ड्रग्स छिपाकर इंदौर पहुंची एयर होस्टेस गिरफ्तार
एमपी के इंदौर में हरिनारायणचारी मिश्र, भोपाल में मकरंद देऊस्कर ने सम्हाला कमिश्नर का पद..!
इंदौर की वित्त्तीय कंपनी ने लगाया जबलपुर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को चूना, पुलिस में शिकायत
Leave a Reply