महिला एंकर ने दुनियाभर के लोगों को चौंकाया, किया होश उड़ाने वाला काम

महिला एंकर ने दुनियाभर के लोगों को चौंकाया, किया होश उड़ाने वाला काम

प्रेषित समय :10:53:40 AM / Thu, Dec 30th, 2021

एक न्यूजरीडर ने अजीबोगरीब कारनामा करके लोगों को चौंका दिया. जी हां, यह पहली महिला एंकर है, जिसने फेस टैटू के साथ प्राइम टाइम शो के दौरान न्यूज पढ़ी. ऐसा करने के साथ ही महिला ने इतिहास रच दिया. और इस बात पर जोर दिया कि प्रतिनिधित्व कैसे मायने रखता है.

न्यूजीलैंड में 37 साल की महिला एंकर ओरिनी कैपारा के पास माओरी महिलाओं द्वारा गुदवाया जाने वाला एक एथनिक लोअर चिन टैटू है, जिसे मोको काउए कहा जाता है. उसने न्यूज बुलेटिन ‘न्यूशब लाइव’ पढ़ा. कैपारा इवनिंग शो ‘न्यूशब लाइव’ रोजाना करती हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्राइमटाइम न्यूज प्रस्तुत करने वाली पहली माओरी महिला बनकर ऑनलाइन गदर मचा दिया. 

इंस्टाग्राम पर इस बारे में महिला एंकर ओरिनी कैपारा ने खुद कुछ तस्वीरें और क्लिप शेयर की हैं. वीडियो में वह प्राइम टाइम शो में बैठी हुई होती है, तभी शो लाइव हो जाता है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. कैपारा ने बताया कि डीएनए टेस्ट से पता चला कि वह 100 प्रतिशत माओरी थी, जिसके बाद 2017 में उन्होंने ऐसा टैटू बनवाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में खालिस्तान समर्थक सामग्री के साथ एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

मैसेज पर प्यार भरी बातें करने के लिए महिला को हर महीने 1.5 लाख रुपये देता है शख्स

अफगानिस्तान: तालिबान का बेतुका फरमान- महिलाओं के अकेले ट्रैवल करने पर बैन

उत्तराखंड: दलितों ने ऊंची जाति के महिला के हाथ का बना खाने से किया मना

गुजरात में दृष्टिहीन महिला ने आवाज से की रेप करने वाले आरोपी की पहचान, रिक्शेवाला गिरफ्तार

Leave a Reply