पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कछियाना घमापुर मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात बदमाश पवन रजक को पुराना शोभापुर अधारताल के पास से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है, पवन रजक पर एसपी द्वारा सात हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था.
पुलिस के अनुसार ओमकला मंदिर चांदमारी घमापुर निवासी स्वप्रिल वर्मा उम्र 20 वर्ष एक सप्ताह पहले कछियाना स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचा, जहां पर मुकेश पटैल, राजा चौधरी, हर्ष डुमार, पिंटू नाथ सहित अन्य लड़के क्रि केट खेल रहे थे, इस दौरान कुख्यात बदमाश पवन रजक एक्सिस गाड़ी से अपने साथी प्रवीण व एक अन्य के साथ पहुंचा, जहां पर गाली गलौज करते हुए पवन के साथी प्रवीण ने पिस्टल निकालकर स्वप्रिल पर फायर कर दिया, स्वप्रिल साइड हो गया तो गोली नहीं लगी, इसके बाद पवन, प्रवीण व उसका साथी हवाई फायर करते हुए भाग निकले, युवकों ने पीछा भी किया लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे.
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मौके से कारतूस के खोखे बरामद कर हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, इसके पहले रांझी थाना में भी पवन रजक, प्रवीण रजक व गोलू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इस बीच एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मुख्य आरोपी पवन रजक पर सात हजार रुपए व 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया.
पुलिस की टीमों द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, इस बीच खबर मिली कि कुख्यात बदमाश पवन पिता महेश रजक अपने घर पुराना शोभापुर क्षेत्र में फरारी काट रहा है, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पवन रजक को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के एएसआई धनन्जयसिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, मोहित उपाध्याय, खेमचंद प्रजापति, वीरेन्द्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में जूते की लेस से गला घोंटकर युवक की हत्या..!
जबलपुर में हाईवा के कुचलने से मोटर साइकल सवार युवकों की मौत..!
जबलपुर में आयोजित संघ के स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत
इंदौर से जबलपुर आए अभाविप कार्यकर्ता के साथ लूट..!
एमपी के जबलपुर में शर्मसार करने वाली घटना: मासूम बच्ची के साथ इंजीनियरिंग छात्र ने की ज्यादती
जबलपुर में स्कूटी सवार दम्पत्ति को डम्पर ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत, पति गंभीर
Leave a Reply