पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी जीएसटी संघर्ष समिति एवं कपड़ा महासंघ के आव्हान पर जबलपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के संयोजन में जबलपुर के समस्त व्यापारिक संगठनों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर कपड़े पर लगने वाली 12 प्रतिशत जीएसटी का विरोध किया. जिसमें शहर भर के सभी कपड़ा कारोबारी एकत्र हुए और विरोध स्वरुप जमकर नारेबाजी की.
बताया गया है कि जवाहरगंज व्यापारी संघ, महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, लार्डगंज व्यापारी संघ, नॉर्मल स्कूल रोड व्यापारी संघ, मच्छरहाई व्यापारी संघ, विद्यासागर स्ट्रीट व्यापारी संघ, सिविक सेंटर व्यापारी संघ, गोरखपुर व्यापारी संघ, हाउबाग व्यापारी संघ, सदर व्यापारी संघ, रेडीमेड रिटेल वस्त्र व्यापारी संघ, जबलपुर गारमेंट एंड फैशन डिजाइन क्लस्टर एसोसिएशन, गंजीपुरा मैन रोड व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारियो ने मिलकर पूरे क्षेत्र में विरोध स्वरूप रैली निकालकर केंद्र की भाजपा सरकार का पुरजोर विरोध किया. तत्पश्चात बड़े फुहारे पर इक_े होकर धरना दिया.
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया, वहीं व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, व्यापारियों का कहना था कि यदि जनवरी से 12 प्रतिश हेज लागू होती है तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा . आगामी विरोध की नीति प्रदेश जीएसटी संघर्ष समिति के निर्देश आने के बाद तय होगी. विरोध प्रदर्शन में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी नवनीत कुमार जैन, सुनील फबयानी, अनुराग गढ़ावाल, राकेश जैन, राकेश चौधरी, अनुज जैन, जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी, युवराज गढ़ावाल, मंजेश जैन, अमित जैन, विक्रांत जैन, मोनू साहू, सुजाता भाऊ, नितिन जैन, संतोष अग्रवाल, संजय कश्मीर, प्रवीण जैन, प्रसन्न जैन, प्रशांत जींस, संदीप जैन, शैलेश चौधरी, अखिलेश जैन कालू, विनय जैन, नवीन जैन आदि उपस्थित रहे .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने डम्पर के कुचलने से युवक की मौत..!
एमपी के जबलपुर में जूते की लेस से गला घोंटकर युवक की हत्या..!
जबलपुर में हाईवा के कुचलने से मोटर साइकल सवार युवकों की मौत..!
जबलपुर में आयोजित संघ के स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत
इंदौर से जबलपुर आए अभाविप कार्यकर्ता के साथ लूट..!
एमपी के जबलपुर में शर्मसार करने वाली घटना: मासूम बच्ची के साथ इंजीनियरिंग छात्र ने की ज्यादती
Leave a Reply