इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमा कर झमेले में फंसे विक्की कौशल, थाने पहुंचा मामला

इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमा कर झमेले में फंसे विक्की कौशल, थाने पहुंचा मामला

प्रेषित समय :11:02:02 AM / Sat, Jan 1st, 2022

इंदौर. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के पति और अभिनेता विक्की कौशल ने इंदौर में शूटिंग के दौरान सारा अली खाना को जिस बाइक पर बैठाकर घुमाया, वह फर्जी नंबर निकला. अब नंबर के असली मालिक ने थाने में शिकायत कर दी है. विक्की ने लुका-छिपी-2 फिल्म की शूटिंग के दौरान नकली नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया था. वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर आरटीओ तक का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने गैर-कानूनी काम किया है. मामले में विस्तार से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब है कि अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान शहर में ही हैं. उनका सारा को बाइक पर बैठाकर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को जब एरोड्रम इलाके में रहने वाले जय सिंह यादव ने देखा तो वे चौंक गए. उनकी स्कूटी का नंबर विक्की की बाइक पर लगा था. इसके बाद यादव पुलिस के पास पहुंच गए और शिकायत कर दी. जय सिंह के बेटे रवि यादव ने बताया कि MP-09-UL-4872 उनकी स्कूटर का नंबर है. ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म वालों ने कैसे मेरी स्कूटर का नंबर बाइक पर लगाया. उस गाड़ी से कुछ घटना-दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा, फंसूंगा तो मैं ही.

दूसरी ओर, इंदौर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी का कहना है कि फिल्म बनाने वालों ने यह गलत काम किया. किसी भी वाहन का नंबर कोई अन्य व्यक्ति चाह कर भी उपयोग नहीं कर सकता. चाहे वाहन स्वामी खुद की सहमति भी प्रदान कर दे. इस मामले की जानकारी मिली है. इसकी विस्तार से जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल फिल्म के इस सीन को लेकर विक्की कौशल और फिल्म डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि, अब स्कूटर मालिक खुद पुलिस की शरण में पहुंच गया है और आरटीओ दफ्तर में भी शिकायत की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर: खाने-पीने का सामान लेकर बिजली कंपनी के बाहर धरने पर बैठे किसान

एमपी में भी ओमीक्रोन की दस्तक, इंदौर में भी आठ मरीजों में पुष्टि, दो भर्ती, छह डिस्चार्ज

कचरा शुल्क वसूलने के लिए इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने लड़की को दुकान में कर दिया सील

मुम्बई से डाइपर में एमडी ड्रग्स छिपाकर इंदौर पहुंची एयर होस्टेस गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित इन 5 शहरों में खुलेंगे ड्रोन स्कूल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की घोषणा

Leave a Reply