नई दिल्ली. नए साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई. एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, निफ्टी 17450 अंकों के पार निकल गया है. शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. सेंसेक्स की 30 में से 23 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं.
सेंसेक्स इस समय 56.27 अंकों की बढ़त के साथ 58,310.09 और निफ्टी 100.40 अंकों की तेजी के साथ 17,454.45 पर है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 31 दिसंबर को भारतीय इक्विटी बाजार में 575.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,165.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी जैसे स्टॉक्स और ऑटो शेयरों पर फोकस रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-साल के आखिरी दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 58,000 के ऊपर
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव
शेयर मार्केट: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में रही 477 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स
Leave a Reply