पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज विधायक विनय सक्सेना द्वारा प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव से भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि जबलपुर शहर के जिला अस्पताल को 500 बिस्तर अस्पताल के रूप में उन्नयन करने हेतु कांग्रेस शासन के समय बजट प्रावधान में शामिल कराया गया था किंतु बाद में बदले घटनाक्रम के चलते इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था जो आज दिनांक तक लंबित है इस पर प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने तत्काल भोपाल स्तर में बात करते हुए उन्नयन की कार्यवाही को अति शीघ्र शुरू कराने की घोषणा की, इसकी लागत 50 करोड़ रुपये होगी.
इसी के साथ एक अन्य ज्ञापन में श्री सक्सेना द्वारा प्रभारी मंत्री को बताया गया कि शहर के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैथोलॉजी स्टाफ, फार्मासिस्ट स्टाफ उपलब्ध नही हैं जिससे जनसुविधाओं का पूर्ण लाभ आम जनों को नही मिल पा रहा है. इस मामले में प्रभारी मंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया. इन व्यवस्थाओं को कराये जाने से आने वाली किसी भी आपदा में उक्त स्वास्थ्य केंद्र अपनी अहम भूमिका अदा कर पाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में पकड़े गए दो शातिर लुटेरे: हाथ से मोबाइल छीनकर भाग जाते थे, 6 वारदातों का खुलासा
भोपाल से जबलपुर आए सब-इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में धुत्त होकर होटल में किया हंगामा..!
एमपी के जबलपुर में महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार..!
जबलपुर में साले ने की जीजा की हत्या, ससुर ने रोड एक्सीडेंट बताकर छिपा लिया मामला..!
जबलपुर में कार सवार तीन बदमाशों ने नाबालिगा का अपहरण कर किया गैंगरेप..!
Leave a Reply