आ गई यामाहा की जबर्दस्त मोटरसाइकिल, कई धांसू फीचर्स से है लैस

आ गई यामाहा की जबर्दस्त मोटरसाइकिल, कई धांसू फीचर्स से है लैस

प्रेषित समय :11:04:17 AM / Tue, Jan 4th, 2022

नई दिल्ली. यामाहा ने भारत में नई दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च की है. यह मोटरसाइकिल यामाहा 2022 FZS-Fi है. नई FZS-Fi रेंज 2 वेरियंट- स्टैंडर्ड और Dlx-में उपलब्ध होगी. अपडेटेड मॉडल जनवरी के दूसरे हफ्ते से यामाहा के सभी अधिकृत डीलरशिप्स में उपलब्ध होंगे. यामाहा की यह बाइक कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. स्टैंडर्ड मॉडल मैट रेड और मैट ब्लू इन 2 कलर ऑप्शंस में आई है. वहीं, यामाहा FZS-Fi Dlx वेरियंट मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक डीप रेड और सॉलिड ग्रे कलर ऑप्शन में आई है.

यामाहा 2022 FZS-Fi के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,15,900 रुपये है. वहीं, इसके Dlx वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,18,900 रुपये है. बाइक के दोनों ही वेरियंट्स में BS-6 कंप्लायंट 149cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7,250rpm पर 12.2  bhp का पीक पावर और 5,500 rpm पर 13.3Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों व्हील्स पर सिंगल डिस्क दिए गए हैं.      

अगर दोनों बाइक्स में दिए गए स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इनमें एलईडी टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल ABS, रियर डिस्क ब्रेक, मल्टी-फंक्शन एलसीडी  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, लोअर इंजन गार्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, Dlx वेरियंट में  एलईडी  फ्लैशर्स दिए गए हैं. साथ ही, Dlx वेरियंट में अलग-अलग ग्राफिक्स, कलर्ड एलॉय व्हील्स और ड्यूल-टोन सीट दी गई है. ड्यूल टोन सीट केवल मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक डीप रेड कलर में उपलब्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के 13 शहरों में अगले साल लॉन्च होगी 5G सेवाएं

नए अट्रैक्टिव कलर में मिलेगी Suzuki Access 125, नया वैरिएंट लॉन्च

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला 5G फोन, जानिए कीमत

नॉइज ने लॉन्च की जबरदस्त स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Honor का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V जल्द होगा लॉन्च

ट्रायंफ ने भारत में लॉन्च की अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1 बाइक

Leave a Reply