पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में जन आक्रोश पदयात्रा निकाली गई. जिसे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने हरी झंडी दिखाई. पदयात्रा में बड़ी संख्या में शहर की आक्रोशित जनता शामिल हुई. विधायक विनय सक्सेना के आह्वान पर कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, आम नागरिक व महिला कांग्रेस नेताओं ने भी खासा उत्साह दिखाया, आम नागरिकों ने भी जगह-जगह पदयात्रा का स्वागत कर समर्थन देते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि उनकी यह मनमानियां अब बर्दाश्त नही की जाएगी
पदयात्रा की शुरूआत विधायक विनय सक्सेना के राइट टाउन स्थित कार्यालय से शुरू होकर बलदेवबाग में संपन्न हुई, इस दौरान यात्रा रानीताल चौक से आगे भाजपा कार्यालय के समीप बीच रोड पर खड़े ठेकेदार के वाहनों को देखकर विधायक विनय सक्सेना ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया और खुली चेतावनी दी कि यदि बिना वजह सड़क पर ठेकेदार के वाहनों ने जमघट लगाया तो बख्शा नहीं जाएगा. विधायक विनय सक्सेना की अगुवाई में पद यात्रियों का कारवां बल्देव बाग चौराहे पहुंचा जहां खुले मंच से पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के नुमाइंदों से जनहित के मुद्दों जैसे फ्लाई ओवर का अनियोजित विकास, मनमाने तरीके से जमीनों का अधिग्रहण और प्रभावितों को मुआवजा ना दिया जाना आदि 8 सूत्रीय मुद्दों पर खुली चर्चा की गई. इससे पहले मंच तक आने में अधिकारियों द्वारा की गई लेटलतीफी पर भी विधायक विनय सक्सेना ने रौद्र रूप दिखाया और उनके ऐलान पर मौजूद पद यात्रियों ने बलदेव बाग चौराहे पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया.
इस बात की खबर मिलते ही नगर निगम से कमलेश श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्हें मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया और यह चेतावनी दी गई कि यदि नियम और अनुबंध शर्तों की अनदेखी कर अनियोजित विकास कार्य जारी रखे गए एवं जनता को परेशान होने मजबूर किया गया तो समूचे शहर में कांग्रेस इस तरह के आंदोलन छोड़ देगी. इसके अलावा प्रमाण सहित लोकायुक्त और सीबीआई को प्रकरण सौंप दिए जाएंगे. पदयात्रा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा विनोद जैन, आलोक मिश्रा, वीरेंद्र चौबे, झल्लेलाल जैन, हाजी कदीर सोनी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, पूर्व पार्षद पंकज पांडे, अभिषेक यादव, मुकेश सराफ, अमरीश मिश्रा, रज्जू सराफ, शिव कुमार चौबे, कपिल श्रीवास्तव, दिलीप पटारिया, हरी तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, शेखर तिवारी, दिलीप साहू, अभिषेक चौकसे चिंटू, मार्को बाबा, प्रमेन्द्र चौहान, भानू यादव, दीपक छिरौलया, पप्पू वसीम, अशरफ मंसूरी, आशीष उसरेटे, महिला कांग्रेस से कमलेश यादव, मनीषा अवस्थी, खुर्शीदा अंसारी, सीमा तिवारी, कमला चौहान, सुशीला कनोजिया, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 21 के बाद 23 पाजिटिव मिले
एमपी में होगी बारिश, गिरेगे ओले, 7 जनवरी को जबलपुर में गिर सकता है पानी
पमरे के जबलपुर रेल संरक्षा की जागरूकता पर 14 कर्मचारियों का सम्मान, हुए पुरस्कृत
Leave a Reply