नई दिल्ली. साल 2022 की शुरुआत से ही शेयर मार्केट में लगातार तेजी देखी जा रही है. इस साल का पहला कारोबारी दिन सोमवार को था और सोमवार से लेकर आज बुधवार तक लगातार शेयर मार्केट में उछाल देखा गया है. बुधवार को तीसरे दिन भी शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ ही बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स बुधवार की सुबह 59,921.98 प्वाइंट्स पर खुला, जो दिन में उच्चतम 60,332.72 और न्यूनतम 59,661.38 प्वाइंट्स तक गया.
फिर, अंत में कुल 367.22 प्वाइंट्स (0.61 फीसद) की बढ़त के साथ 60,223.15 प्वाइंट्स पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को यह 59,855.93 प्वाइंट्स पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, KOTAK BANK, AXIS BANK और TATA STEEL टॉप 5 शेयर रहे. वहीं, TECHM, INFY, HCL TECH, WIPRO और POWER GRID का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
इसके अलावा NSE का निफ्टी इंडेक्स बुधवार को सुबह 17,820 प्वाइंट्स पर खुला, जो दिन में उच्चतम 17,944.70 और न्यूनतम 17,748.85 प्वाइंट्स तक गया. फिर, अंत में कुल 120 प्वाइंट्स (0.67 फीसद) की बढ़त के साथ 17,925.25 प्वाइंट्स पर बंद हुआ. निफ्टी में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Kotak Bank, JSW STEEL और GRASIM टॉप परफॉर्मर रहे हैं. इसके अलावा TECHM, INFY, HCL TECH, DIVISLAB और WIPRO ने सबसे खराब प्रदर्शन किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे
शेयर मार्केट: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में रही 477 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स
शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद
Leave a Reply