पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोराबाजार क्षेत्र में महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर रुपया हड़पने वाली महिला सीमा पांडेय को पुलिस ने नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सीमा पांडेय ने अपने साथी रिंकू पंजाबी के साथ मिलकर 20 महिलाओं का समूह बनवाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने और भी शहरों में इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
गोराबाजार पुलिस के अनुसार निसार अली का बगीचा गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाली महिला गुलनाज खान उम्र 29 वर्ष को रुपयों की जरुरत पड़ी तो उसने सीमा पांडेय नामक महिला से संपर्क किया, जो लोन दिलाती है. सीमा पांडेय ने गुलनाज खान को अपने झांसे में लेकर कहा कि वह 20 महिलाओं का समूह बना ले तो लोन मिल जाएगा, गुलनाज ने अपनी परिचित महिलाओं से संपर्क कर लोन के लिए तैयार कर लिया, इनमें से 6 महिलाओं ने सीमा पांडेय के खाते में 5-5 हजार रुपए व अन्य ने 3-3 हजार रुपए डाल दिए. इसके बाद लोन मिलने का इंतजार करने लगी, इस बीच गुलनाज ने सीमा से संपर्क किया तो कहा गया कि रिंकू पंजाबी आकर रुपया देगें, लेकिन पहले 230 रुपए के हिसाब से और रुपया जमा करना होगा, लोन मिलने की चाहत में महिलाओं ने यह राशि भी जमा कर दी, 3 जनवरी तक जब लोन नहीं मिला तो महिलाओं ने सीमा पांडेय के हाथीताल कालोनी स्थित आवास पर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि सीमा मकान खाली कर जा चुकी है, आसपास के लोगों ने बताया कि महिला इस तरह की घटनाओं को यहां पर भी अंजाम दे चुकी है. अपना रुपया डूबता नजर आने पर महिलाओं ने गोराबाजार थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिला सीमा पांडेय की तलाश शुरु कर दी, इस बीच पता चला कि सीमा पांडेय नरसिंहपुर में किराए के मकान में रह रही है, जिसपर पुलिस की एक टीम ने नरसिंहपुर में दबिश देकर महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सीमा पांडेय के साथी रिंकू पंजाबी की भी तलाश है. पुलिस का कहना है कि अमरपाटन सतना निवासी सीमा पांडेय के बारे में यह भी जानकारी लगी है कि वह इस तरह की घटनाएं अन्य शहरों में भी कर चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 70 पाजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प..!
जबलपुर में किसान की हत्या कर झाडिय़ों में फेंकी लाश..!
एमपी के जबलपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 21 के बाद 23 पाजिटिव मिले
एमपी में होगी बारिश, गिरेगे ओले, 7 जनवरी को जबलपुर में गिर सकता है पानी
Leave a Reply