शेयर बाजार में उछाल: Nifty 17800 के पार, Sensex 275 अंक चढ़कर 59,900 के ऊपर

शेयर बाजार में उछाल: Nifty 17800 के पार, Sensex 275 अंक चढ़कर 59,900 के ऊपर

प्रेषित समय :10:02:26 AM / Fri, Jan 7th, 2022

नई दिल्ली. कल की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी लौटी है और बाजार में गैप अप ओपनिंग हुई है. बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग से बाजार के लिए अच्छे संकेत मिले जिसके दम पर बाजार की ग्रीन जोन में शुरुआत होने के आसार दिख गए थे. सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार खुला है.

शेयर बाजार की शुरुआत में आज एनएसई का निफ्टी खुला तो 17,797 पर था लेकिन खुलते ही 17800 के पार चला गया था. ओपनिंग के एक मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 275 अंकों की उछाल के साथ 59,900 के ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा था.

बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स में 60,000 के पास के स्तर आते दिखे. सेंसेक्स 373.50 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 59,975.34 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में 106.60 अंक ऊपर 17852 पर ट्रेड हो रहा है.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंकिंग शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है. निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 17,858 का हाई बनाया और नीचे में 17,787 के स्तर तक गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

एलन मस्क की हर घंटे की कमाई 100 अरब रुपये से ज्यादा, टेस्ला के शेयर में साल के पहले दिन आया 13.5% का उछाल

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 59300 के पार, Nifty 17,700 के ऊपर

शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

Leave a Reply