शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा

प्रेषित समय :16:23:45 PM / Fri, Jan 7th, 2022

मुंबई. शेयर बाजार में कल की भारी गिरावट के बाद आज तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  का सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59,744 पर बंद हुआ. ऊपरी लेवल से इसमें 386 अंक की गिरावट आई.

175 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स

आज सेंसेक्स 175 पॉइंट्स ऊपर 58,776 पर खुला था. दिन में इसने 60,130 का ऊपरी और 59,401 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 15 शेयर गिरावट में और 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और एचडीएफसी रहे. बढऩे वाले प्रमुख शेयर में एशियन पेंट्स, नेस्ले, अल्ट्राटेक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और टेक महिंद्रा रहे.

कोटक महिंद्रा, विप्रो के शेयर तेजी में

कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एयरटेल, सन फार्मा और टीसीएस के भी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 701 स्टॉक अपर सर्किट में और 101 लोअर सर्किट में हैं. इसका मतलब यह है कि एक दिन में इन शेयर्स में इससे ज्यादा बढ़त या गिरावट नहीं हो सकती है. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 272.26 लाख करोड़ रुपए है.

निफ्टी में 67 अंक की बढ़त

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक ऊपर 17,912 पर बंद हुआ. इसने दिन में 17,905 का ऊपरी और 17,704 का निचला स्तर बनाया. निफ्टी के मिडकैप, बैंकिंग, फाइनेंशियल और नेक्स्ट 50 इंडेक्स तेजी में रहे. इसके 50 शेयर्स में से 32 बढ़त में और 17 गिरावट में हैं.

सिप्ला, डिवीज लैब गिरावट में

गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में एचडीएफसी, डॉ. रेड्डी, सिप्ला, डिवीज लैब हैं, जबकि बढऩे वाले शेयर में ओएनजीसी, टाइटन, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक और कोल इंडिया हैं. इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 621 पॉइंट्स गिर कर 59,601 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179 अंक गिरकर 17,745 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे

शेयर मार्केट: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में रही 477 अंकों की तेजी

शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स

Leave a Reply