चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर गठित केंद्र की जांच समिति ने फिरोजपुर पहुंच कर प्यारेयाना फ्लाईओवर का मुआयना किया, जहां पर पीएम का काफिला रुका था. केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति ने फिरोजपुर में बीएसएफ के कार्यालय में तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित पंजाब के एक दर्जन से अधिक आला अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. केंद्र की समिति ने हुसैनीवाला का भी दौरा किया है जहां पीएम का कार्यक्रम निर्धारित था.
उधर पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर हुई चूक की घटना के संबंध में केन्द्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है. समिति का नेतृत्व कैबिनेट सचिवालय के सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना कर रहे हैं और इसमें खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और विशेष सुरक्षा समूह के आईजी एस सुरेश शामिल हैं.
राज्य सरकार द्वारा केंद्र को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की गई है और राज्य सरकार ने खामियों की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने बुधवार को पीएम मोदी के दौरे पर हुई घटनाओं को लेकर सिलसिलेवार जानकारी साझा की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-SPG एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है सरकार, पंजाब पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अभिमनोजः पंजाब में असली अग्नि-परीक्षा तो कैप्टन अमरिंदर सिंह की है?
पीएम मोदी से मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पंजाब की घटना पर जताई चिंता
पंजाब: अमृतसर में फिर हुई बेअदबी, आरोपी को किया पुलिस के हवाले
पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पंजाब के फिरोजपुर की रैली अचानक रद्द
Leave a Reply