स्टीफन हॉकिंग की 80वीं जयंती पर गूगल ने समर्पित किया खास डूडल

स्टीफन हॉकिंग की 80वीं जयंती पर गूगल ने समर्पित किया खास डूडल

प्रेषित समय :11:01:14 AM / Sat, Jan 8th, 2022

गूगल अक्सर किसी महान शख्सियत की जयंती या किसी खास इवेंट को अपने स्पेशल डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है. आज सर्च इंजिन गूगल ने महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग की 80वीं जयंती  पर उन्हें एक खास डूडल समर्पित किया है. 8 जनवरी को स्टीफन हॉकिंग की जयंती को खास बनाने के लिए गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है और इस डूडल के जरिए गूगल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके सम्मान में बनाए गए इस डूडल में हॉकिंग की अपनी कंप्यूटर जनित आवाज दी गई है. वीडियो में उनकी जीवन यात्रा की झलक दिखाते हुए बताया गया है कि ब्रह्मांड में हॉकिंग का क्या योगदान रहा है. इसके साथ ही यह भी दर्शाया गया है कि न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी के साथ उन्होंने कैसे अपना जीवन बिताया.

डूडल में उनकी जीवन यात्रा को दर्शाने के साथ ही दिखाया है कि किस तरह से स्टीफन हॉकिंग महज 21 साल की उम्र में ही न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी से ग्रसित हो गए थे, बावजूद इसके उन्होंने ब्रह्मांड के सबसे बड़े रहस्यों की जांच की. वो ब्लैक होल और बिग बैंग के अपने प्रसिद्ध विचारों के साथ हमारे युग के सबसे अधिक पहचाने जाने वाले वैज्ञानिक हैं. आधुनिक भौतिकी में उनके योगदान के अलावा उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों ने दुनिया भर में लाखों पाठकों के लिए इस क्षेत्र को व्यापक रूप से सुलभ बना दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नए साल की शुरुआत से पहले गूगल ने शानदार डूडल बनाकर दिया ये मैसेज

गूगल और फेसबुक पर लगा 13 करोड़ डॉलर का भारी जुर्माना

डेट पर जाने से पहले महिला ने गूगल पर खोजा शख्स का नाम तो निकला किडनेपर

गूगल सेलिब्रेट कर रहा है शीतकालीन संक्रांति, बनाया एनिमेटेड डूडल

कोरोना वायरस वैक्सीन ना लगवाने वाले स्टाफ को नौकरी से निकाल देगा गूगल?

Leave a Reply