देश में बढ़ते कोरोना के बीच आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

देश में बढ़ते कोरोना के बीच आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

प्रेषित समय :13:58:23 PM / Sun, Jan 9th, 2022

नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आज देश में कोरोना के एक लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर 327 लोगों की मौत हो गई. देश पर कोरोना के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल होंगे.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना के ताजा हालात की मंत्रियों और अधिकारियों से जानकारी लेंगे. साथ ही कोरोना टीकाकरण पर भी चर्चा करेंगे. इस बैठक में अमित शाह और मनसुख मांडविया के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है, जो चिंता की बात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में बेकाबू कोरोना के आज 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से 3623 लोग संक्रमित

बाहुबली के कटप्पा सत्‍यराज को हुआ कोरोना, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

पीडीपी के 10 नेताओं पर केस दर्ज करने का आदेश, कोरोना गाइडलाइन की उड़ा रहे थे धज्जियां

एमपी के जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत की खबर, 152 पाजिटिव मामले निकलने से फिर हड़कम्प..!

कोरोना की तीसरी लहर से फिर चरमराई अर्थव्यवस्था, CAIT ने कहा- पूरे देश में 45 फीसदी व्यापार गिरा

कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग आज करेगा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

Leave a Reply