पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर कोरोना की तीसरी लहर के बीच आज नेपियर टाउन स्थित आदित्य अस्पताल में कोरोना पाजिटिव एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका कोविड प्रोटोकॉल के तहत चौहानी शमशान में अंतिम संस्कार किया गया है. इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि डेथ का आडिट कराया जाएगा.
इस संबंध में आदित्य अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वृद्ध की तबियत बिगडऩे के कारण उनके परिजन रात दस बजे के लगभग लेकर आए, कोविड प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई गई तो वृद्ध कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिसके चलते उन्हे कोविड वार्ड में भरती कर उपचार शुरु कर दिया गया. वृद्ध की हालत अत्यंत गंभीर रही, परिजनों को डाक्टरों ने सारी स्थितियों से अवगत करा दिया था, आज सुबह 7.30 बजे के लगभग वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई. वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए, वहीं अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना पाजिटिव वृद्ध की मौत की खबर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों को दी, वृद्ध का कोविड प्रोटोकॉल के तहत चौहानी स्थित शमशान में अंतिम संस्कार किया गया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी आदित्य अस्पताल में कें सर से पीडि़त 87 वर्षीय वृद्ध को लाया गया था, यहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, जिन्हे मेडिकल रेफर किया गया था, मेडिकल अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में युवक का सिर काटकर खेत में फेंका..!
जबलपुर: गवर्नर ने कहा- जनजातीय समाज में सिकल सेल की रोकथाम के लिए काम करें विश्वविद्यालय
जबलपुर में आज भी मिले कोरोना के 210 संक्रमित..!
जबलपुर मंडल की 5 यात्री गाडिय़ों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट सुविधा प्रारंभ
Leave a Reply