पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है, इसके बाद भी सूदखोरों का कहर अभी भी जारी है, जिनकी प्रताडऩा से तंग आकर लोग जहर पीकर जान देने की कोशिश कर रहे है, ऐसा ही एक मामला कटरा अधारताल क्षेत्र में फिर सामने आया है, जिसमें उमा रैकवार नामक महिला ने दो महिला सूदखोर सहित तीन लोगों 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए, डेढ़ लाख रुपए दे चुके है, इसके बाद भी तीनों सूदखोरों द्वारा मूल की मांग कर धमकी दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर उमा रैकवार ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. हालत बिगडऩे पर महिला को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर उमा प्रजापति की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा खेरमाई मंदिर अधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला उमा रैकवार ने करीब एक वर्ष पहले सूदखोर महिला काकुल प्रजापति, सपना प्रजापति व जितेन्द्र उर्फ गोवर्धन कश्यप से 10 प्रतिशत ब्याज पर 50 हजार रुपए लिए थे, हर माह ब्याज के साथ थोड़ा-थोड़ा मूलधन भी देते रहे, इस तरह से सूदखोरों को ब्याज सहित डेढ़ लाख रुपए दे दिए, इसके बाद भी तीनों से जब हिसाब करने के लिए कहा गया तो तीनों ने कहा कि अभी मूलधन बाकी है, उमा रैकवार ने रुपए देने से इंकार किया तो धमकी दी जाने लगी, यहां तक कि दो दिन पहले तीनों ने घर पहुंचकर उमा रैकवार व उनकी बेटी पूनम को गाली गलौज करते हुए बेइज्जत किया, बम फेंकने की धमकी दी. इस घटना से व्यथित उमा रैकवार ने बीती रात दस बजे के लगभग जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, अचानक तबियत बिगडऩे से परिजन घबरा गए, जिन्होने तत्काल उमा रैकवार को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है, वहीं तीसरे की तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: गवर्नर ने कहा- जनजातीय समाज में सिकल सेल की रोकथाम के लिए काम करें विश्वविद्यालय
जबलपुर में आज भी मिले कोरोना के 210 संक्रमित..!
जबलपुर मंडल की 5 यात्री गाडिय़ों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट सुविधा प्रारंभ
Leave a Reply